बच्चे गए विदेश, पति काम में रहा बिजी तो डिप्रेशन का शिकार हो गई थी ये एक्ट्रेस, कभी रातोंरात बन गई थी स्टार

इस एक्ट्रेस पिंकविला के साथ एक खास इंटरव्यू के लिए बैठीं इस दौरान उन्होंने अपने लंबे शानदार करियर के साथ साथ और भी कई चीजों पर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
डिप्रेशन पर बोलीं भाग्यश्री
नई दिल्ली:

भाग्यश्री बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में कदम रखा. डेब्यू फिल्म ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. क्योंकि सुमन के रोल में उनका मासूम अंदाज सभी को पसंद आया. हाल ही में एक्ट्रेस पिंकविला के साथ एक खास इंटरव्यू के लिए बैठीं इस दौरान उन्होंने अपने लंबे शानदार करियर के साथ साथ और भी कई चीजों पर बात की. इसके अलावा एक्ट्रेस ने उस समय को याद किया जब उन्होंने खुद पर यकीन खो दिया था और डिप्रेशन के दौर से गुजरी थीं.

भाग्यश्री ने डिप्रेशन पर अपने दिल की बात कही

इंटरव्यू के दौरान भाग्यश्री ने जोर देकर कहा कि सेल्फ कॉन्फिडेंस असल में बहुत जरूरी है. क्योंकि उन्होंने खुद को खोने पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, "खुद पर यकीन बहुत अहम है...मुझे लगता है कि मेरे जीवन के बीच में कहीं ना कहीं मैंने खुद पर यकीन खो दिया था और वह मेरे जीवन का एक ऐसा फेज था जब मेरे बच्चे मेरे साथ नहीं थे...अवंतिका लंदन चली गई थीं, पति बिजनेस के काम से बिजी थे. मेरे लिए यह लगभग एक खालीपन था और मैंने खुद से सवाल करना शुरू कर दिया कि मैं कौन हूं, मुझे असल में क्या पसंद है, क्या चीज मुझे खुश करती है, किस चीज पर मैं मुस्कुराती हूं. आज लोग बहुत आसानी से बोलते हैं 'डिप्रेशन'. हम उस समय नहीं जानते थे कि डिप्रेशन क्या होता है. शायद मैं उस समय इसी से गुजर रही थी.

भाग्यश्री कहती हैं, “मैंने खुद को शीशे में देखा और खुद से पूछा कि क्या मैं उससे दोस्ती करना चाहूंगी जिसे मैं शीशे में देखती हूं और मैंने कहा नहीं...और मैं खुद को पहचान नहीं पाई और मैंने कहा मुझे ऐसा नहीं होना चाहिए. मुझे अपने लिए उस कहानी को बदलने की जरूरत है." एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को क्रेडिट दिया जिसने उन्हें ऐसे समय में ठीक होने में मदद की उन्होंने शेयर किया, "मुझे लगता है कि मेरी बेटी ने मेरी मदद की. उसने परिवार से बात की कि मां डिप्रेशन से गुजर रही है. उसने मेरे दोस्तों से कहा कि मां को बाहर ले जाओ..उनसे मिलो. उनके लिए अच्छा होगा कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलें. मुझे लगता है कि यही वह समय था जब मैंने पहली बार दोस्त बनाए."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए
Topics mentioned in this article