गलती से शाहरुख खान को छू लिया तो एक्ट्रेस ने की ऐसी हरकत, आज खुद आती है हंसी

शाहरुख खान के फैन तो हजारों हैं लेकिन इनके बारे में क्या ही कहा जाए. उन्होंने खुद हंसते हुए अपना ये एक्सपीरियंस शेयर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शाहरुख खान
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस फातिमा सना शेख बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेसेज में एक हैं. एक्ट्रेस ने बचपन से ही अपनी परफॉर्मेंस से ये साबित कर दिया था कि वो आगे चलकर काफी अच्छा काम करने वाली हैं. फातिमा साउथ के पॉपुलर स्टार कमल हासन की फिल्म 'चाची 420' और किंग खान की 'वन टू का फोर' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था...उस वक्त तो शायद उन्हें अंदाजा नहीं रहा होगा कि वो किसके सामने हैं...लेकिन जब अहसास हुआ यानी कि आज  जब वह बतौर एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ले चुकी हैं तो जब वो किंग खान से मिली और गलती से छू लिया तो बाद पूरे दिन हाथ ही नहीं धोए. ये बात कोई सुनी सुनाई नहीं...एक्ट्रेस ने खुद बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में ये बात बताई थी.

हम सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस फातिमा सना शेख शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं और इस बात का खुलासा वह कई बार बातचीत के दौरान कर चुकी हैं...लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस एक बार सुपरस्टार शाहरुख खान से मिली थीं और उन्हें छू लिया था और उसके बाद उन्होंने अपने हाथ नहीं धोए....पूरे दिन.

फातिमा ने बॉलीवुड हंगामा को बताया था कि एक दिवाली पार्टी के दौरान आमिर खान ने उन्हें शाहरुख खान से मिलवाया था. बातचीत के दौरान उन्हें शाहरुख के एक चुटकुले पर हंसी याद आई और उन्होंने उन्हें छू लिया. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने उसके बाद पूरे दिन अपना हाथ नहीं धोया. वाकई एक क्रेजी फैन की निशानी है! वह काफी लकी थीं कि उन्हें अपने फेवरेट स्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'वन टू का फोर' में काम करने का मौका मिला था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India US Trade Deal: 9 जुलाई से पहले डील? 26% टैक्स का सवाल! | Donald Trump | NDTV India