एक गाने से ही दिलों की धड़कन बन गई थी ये एक्ट्रेस, पांच शादियों के बाद भी रहीं तन्हा- पढ़ें दर्द भरी दास्तान

कहते हैं तकदीर के आगे किसी की नहीं चलती. ऐसा ही कुछ इस जानी-मानी अदाकारा के साथ भी हुआ. जानें 'लारा लप्पा' गर्ल के नाम से मशहूर इस एक्ट्रेस की दास्तान.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इस एक्ट्रेस की जिंदगी की दास्तान कर देगी हैरान
नई दिल्ली:

मायानगरी की माया कुछ ऐसी है कि जितनी बुलंदियों पर पहुंचाती है, वहां से उतनी ही रफ्तार से नीचे भी ले आती है. बुलंदियों पर पहुंचे कुछ सितारों का हाल तो ऐसा भी हुआ है कि उनकी चमक कब खत्म हुई, कब वो जमींदोज हुए पता ही नहीं चला. गुजरे जमाने की अदाकारा मीना शौरी (Meena Shorey) का हाल भी कुछ ऐसा ही हुआ जिन्हें किस्मत से फिल्में मिलीं, सितारा चमका, पांच पांच शादियां भी कीं. लेकिन ताउम्र तन्हा ही गुजारनी पड़ी. हालात तो ये हुए कि मौत के बाद कफन तक तब नसीब हुआ जब लोगों ने पैसे जमा किए और उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया.

ये दास्तां है मीना शौरी (Who is Meena Shorey) की, असली नाम था खुर्शीद बेगम जिनका जन्म हुआ अविभाजित भारत में. अपनी बहन की शादी के बाद खुर्शीद बेगम उनके साथ मुंबई आ गईं. यहां एक कार्यक्रम के दौरान सोहराब मोदी की नजर खुर्शीद बेगम पर पड़ी. सोहराब मोदी को खुर्शीद बेगम इस कदर भाईं कि उन्हें फिल्मों में लॉन्च भी किया और नया नाम भी दिया मीना. मीना की पहली फिल्म सिकंदर हिट हुई तो काम मिलता चला गया. कुछ साल बाद आई फिल्म एक थी लड़की ने उन्हें युवा दिलों की धड़कन बना दिया. इस फिल्म का गाना लारा लप्पा लारा लप्पा काफी हिट हुआ और मीना की पहचान बन गया.

Advertisement
Advertisement

लारा लप्पा गर्ल बनने  से पहले ही मीना तीन शादियां कर चुकी थीं जिसमें से एक शादी थी डायरेक्टर जहूर राजा से दूसरी एक्टर अल नासिर से और तीसरी रूप के शौरी से. तीनों में से रूप के शौरी के साथ ही उनका रिश्ता सबसे लंबा चला और उन्हीं के नाम को मीना ने अपने नाम से जोड़ा और मीना शौरी बन गईं. हालांकि कुछ कारणों से मीना को पाकिस्तान जाना पड़ा और वहां भी उन्हें फिल्में ऑफर होने लगीं. वहां भी वो हिट हुईं तो शौरी को छोड़ कर वहीं बसना मंजूर किया और फिर इस्लाम कबूल कर लिया. इसके बाद मीना ने दो निकाह और किए. लेकिन शोहरत का सितारा धीरे-धीरे फीका पड़ने लगा. जिंदगी के आखिरी दिन मीना ने गरीबी के साथ गुजारे. जब उनका निधा हुआ तब उनके पांच पतियों में से कोई भी उनके साथ नहीं था. बताते हैं कि कफन तक लोगों ने पैसे जमा करके खरीदा और उन्हें इस दुनिया से रुखस्त किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article