देखा IAS बनने का सपना लेकिन तकदीर ने दिखा दी फिल्मी दुनिया, आज मचा रही बॉलीवुड में धूम, पहचाना क्या

आप तस्वीर में नजर आ रही छोटी सी व्हाइट फ्रॉक पहने हुए इस क्यूट सी बच्ची को जरूर पहचान लेंगे. तो ज़रा दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और पहचान कर बताइये  बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस का नाम.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली इस एक्ट्रेस को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

 पहाड़ी लड़कियों की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं होता. ठंडे वातावरण और खूबसूरत वादियों के बीच रहने के कारण यहां के लोग बेहद खूबसूरत होते हैं.  बॉलीवुड के पास भी एक ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस हैं जो इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें देखते रहने का मन करता है. अब इतना हिंट देने के बाद यकीनन आप तस्वीर में नजर आ रही छोटी सी व्हाइट फ्रॉक पहने हुए इस क्यूट सी बच्ची को जरूर पहचान लेंगे. तो ज़रा दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और पहचान कर बताइये  बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस का नाम. अगर पहचानने में अब भी दिक्कत हो रही है तो चलिए एक और हिंट दे देते हैं.

ये आयुष्मान खुराना से लेकर अभिषेक बच्चन तक के साथ फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.  इन दिनों अक्षय कुमार के साथ अपनी फिल्म से तहलका मचा रही हैं. 

 फिल्म में वकील बंद रह करती नजर आईं ये एक्ट्रेस 

यामी गौतम ओएमजी 2 में एक वकील की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं.  बता दें कि हिमाचल की रहने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे यानी की टीवी से की थी और 2008 में उनका सीरियल चांद के पार चलो टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें उन्होंने सना नाम की लड़की का किरदार निभाया था. इसके बाद यामी गौतम ने 2012 में फिल्म विकी डोनर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, इसके अलावा वो तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के साथ ही पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. यामी गौतम की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने फिल्म निर्देशक आदित्य धर के साथ 2021 में ही शादी की थी. बता दें कि यामी गौतम अपनी शादी में 33 साल पुरानी साड़ी और अपनी नानी की नथ पहन कर दुल्हन बनी थीं. 

Advertisement

OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2

Featured Video Of The Day
23 साल IIT Vs 30 सेकंड Reel: असली स्टार कौन? | HC Verma और Anjali Arora पर छिड़ी जंग
Topics mentioned in this article