वरुण धवन और सलमान खान की फिल्म बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. हालांकि बेबी जॉन को पहले दिन खास एडवांस बुकिंग नहीं मिली है. हालांकि दर्शक फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपना रिव्य दे रहे हैं. इस बीच बेबी जॉन का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए एक एक्टर को सिनेमाघर बिल्कुल खाली मिला है. इस एक्टर का नाम केआरके (कमाल आर खान) है. केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
वह सोशल मीडिया के जरिए फिल्मों और कलाकारों को लेकर अपनी राय भी देते रहते हैं. बेबी जॉन के रिलीज होने के बाद केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. यह दोनों तस्वीरें एक खाली सिनेमा मल्टीप्लेक्स की हैं. इन तस्वीरों के साथ केआरके ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह इस सिनेमा हॉल में बिल्कुल अकेले बेबी जॉन देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर केआरके का यह पोस्ट वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि बेबी जॉन तलपती विजय की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है. दिलचस्प यह है कि इस जोखिम को उठाया है एटली ने. वही एटली जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जवान बनाई थी और उनकी तकदीर चमका दी थी.बेबी जॉन और थेरी को लेकर एक अहम बात यह भी है कि थेरी वो फिल्म है जो हिंदी डब में खूब देखी गई है. इसके हिंदी संस्करण को यूट्यूब पर अलग-अलग चैनलों पर पांच करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.