इस एक्टर ने बिग बॉस पर उठाई उंगली, बोला - कौन याद रखता है इसके कंटेस्टेंट्स को अगला सीजन शुरू होते ही भूल जाते हैं लोग

पिछले कुछ दिनोंं से बिग बॉस ओटीटी चर्चा में था और अब इसे लेकर साफ हो चुका है कि अनिल कपूर इसे होस्ट करने वाले हैं. इस बीच केआरके ने एक ट्वीट कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केआरके ने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स पर उठाए सवाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर और अब क्रिटिक बन चुके केआरके यानी कि कमाल रशीद खान अब ट्विटर पर अपने रिव्यू शेयर कर अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं. इस बार केआरके ने बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे में कमेंट किया. केआरके ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, पिछले 17 सीजन में करीब 350 लोग इस शो में कंटेस्टेंट बनकर आए हैं. इनमें से आपको कितने याद हैं ? मुश्किल से 10. पिछला सीजन किसने किया था दर्शक अगला सीन आते ही उन्हें भूल जाते हैं. तो बिग बॉस किसी को स्टार नहीं बना सकता. हां बिग बॉस आपको थोड़ी पहचान जरूर दिला सकता है.

बता दें कि केआरके का ये बयान तब आया है जब मार्के में बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. हाल में एक नया प्रोमो रिलीज किया गया. इससे साफ हो गया है कि इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं. ये पहली बार है जब अनिल कपूर इस शो से जुड़े हैं. इससे पहले वो जब भी आए मेहमान बनकर ही आए. इस बार ये पहली बार है जब अनिल कपूर बतौर जज इस शो के साथ जुड़ेंगे.

Advertisement

बिग बॉस में अनिल कपूर की एंट्री से उनके फैन्स एक्साइटेड हैं सलमान भाई के फैन्स थोड़े उदास भी हैं. क्योंकि सलमान खान हमेशा ही अपने अंदाज से शो को एक लेवल अप ऊपर लेकर जाते हैं. हालांकि एनर्जी के मामले में अनिल कपूर भी किसी से कम नहीं. देखना होगा कि वो शो के फॉर्मैट को कितना समझते हैं और कंटेंस्टेंट्स के साथ किस तरह बॉन्ड करते हैं कैसे क्लास लगाते हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bollywood: Box Office पर इतिहास बना रही Chhaava, क्या है Film की सफलता की वजह? | Democrazy
Topics mentioned in this article