70 की उम्र में बेहद लग्जरी लाइफ जीता है ये एक्टर, रहता है 131 करोड़ के बंगले में, 21 बार जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड

This actor lives a very luxurious life at the age of 70 : एक्टर ने 21 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता है, जिसमें 19 साउथ और 2 हिंदी सिनेमा के लिए हैं. उन्होंने बाद में नए कलाकारों को मौका देने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से अपना नाम वापस ले लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
This actor lives a very luxurious life at the age of 70: 70 की उम्र में बेहद लग्जरी लाइफ जीता है ये एक्टर,
नई दिल्ली:

साउथ और बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार कमल हासन 70 साल की उम्र में भी अपनी शानदार जिंदगी और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहते हैं. कमल हासन ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 में बतौर बाल कलाकार की थी और 1974 में फिल्म 'कन्याकुमारी' से लीड रोल में डेब्यू किया. कमल हासन ने 21 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता है, जिसमें 19 साउथ और 2 हिंदी सिनेमा के लिए हैं. उन्होंने बाद में नए कलाकारों को मौका देने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से अपना नाम वापस ले लिया था. 

ये भी पढ़ें: ना शाहरुख खान ना ही सलमान खान, हर तरफ है सनी देओल का जलवा, डॉन के डायरेक्टर संग बनी जोड़ी

कमल हासन पहले ऐसे सुपरस्टार थे, जिन्होंने 1994 में एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस ली थी. आज उनकी नेटवर्थ लगभग 600 करोड़ रुपये बताई जाती है. वह चेन्नई में 131 करोड़ रुपये के शानदार बंगले में रहते हैं, जिसमें कई लग्जरी सुविधाएं हैं. इसके अलावा, उनके पास लंदन में भी एक आलीशान बंगला है. कमल हासन फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और अपनी प्रोडक्शन कंपनी से भी कमाई करते हैं. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. 

वह हर फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये और 'बिग बॉस' तमिल के होस्टिंग के लिए भी करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. कमल हासन की मेहनत और टैलेंट ने उन्हें भारतीय सिनेमा का लेजेंड बनाया है. उनकी लग्जरी लाइफ और उपलब्धियां आज भी फैंस के लिए प्रेरणा हैं. कमल हासन आखिरी बार फिल्म ठग्स लाइफ में नजर आए थे. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. 

सैयारा पर कोमल नाहटा इंटरव्यू

Featured Video Of The Day
Lok Sabha में PM Modi ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- वो युवा नेताओं से असुरक्षित