एक ही नाम की 8 फिल्में कर चुका है ये एक्टर,बॉलीवुड के खान्स को देता है टक्कर, एक फ्लाइट मिस होने से बदली किस्मत

यह सुपरस्टार अब तक एक्शन से लेकर कॉमेडी सहित कई तरह की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैसे अक्षय कुमार बने बॉलीवुड के 'खिलाड़ी'
नई दिल्ली:

कहते हैं कि किस्मत में क्या लिखा है, ये कोई नहीं जानता. कई बार ऐसा होता है कि एक मौका छूटने पर हम दुखी हो जाते हैं और समय बर्बाद करते हैं, लेकिन असल में दूसरा मौका हमारा इंतजार कर रहा होता है. ऐसा ही कुछ हुआ उस बच्चे के साथ, जो आज बॉलीवुड का सुपरस्टार है. यह सुपरस्टार अब तक एक्शन से लेकर कॉमेडी सहित कई तरह की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत चुका है. जी हां, हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की, जिन्हें आज 'खिलाड़ी कुमार' के नाम से जाना जाता है.

संघर्ष से सितारा बनने की कहानी  
तस्वीर में दिखने वाला ये बच्चा अक्षय कुमार है, जिन्होंने अपनी मेहनत और किस्मत के दम पर बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया. अक्षय की आठ फिल्मों के नाम में 'खिलाड़ी' शब्द है, जिसने उन्हें ये खास पहचान दी. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अक्षय ने खूब मेहनत की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. एक दिन उनकी जिंदगी में एक अनोखा मोड़ आया. अक्षय को एक विज्ञापन शूट के लिए बेंगलुरु जाना था, लेकिन उनकी फ्लाइट छूट गई. निराश होने की बजाय, उन्होंने उस खाली समय का फायदा उठाया और एक फिल्म प्रोड्यूसर के ऑफिस चले गए. वहां किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्हें फिल्म दीदार में मुख्य भूमिका मिल गई. बस यहीं से उनके सितारे चमकने शुरू हुए.

रेखा के साथ रोमांस
अक्षय कुमार ने फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में रेखा और रवीना टंडन के साथ काम किया था. इस फिल्म में अक्षय को रवीना के साथ-साथ रेखा के साथ भी रोमांटिक सीन और एक शानदार गाना शूट करना था. खबरों के मुताबिक, पहले इस रोल के लिए डिंपल कपाड़िया को चुना गया था, लेकिन बाद में रेखा ने उनकी जगह ली. उस समय अक्षय और ट्विंकल खन्ना की शादी की कोई बात नहीं थी. अक्षय कुमार की ये कहानी सिखाती है कि अगर एक मौका छूट जाए, तो हार नहीं माननी चाहिए. किस्मत हमेशा नया रास्ता दिखाती है, बशर्ते आप कोशिश करते रहें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Corona Cases: Maharashtra के 95% कोविड मरीज़ Mumbai से! | Covid 19 | JN.1 Coronavirus | City Centre