इस एक्टर की फिल्मों ने बदली है अजय देवगन और आमिर खान की तकदीर, फिर खुद को नहीं बल्कि इस एक्टर को मानता है सुपरस्टार

कंगुआ के एक इवेंट पर सूर्या को जब सुपरस्टार कहा गया तो वो सीट से खड़े हुए और बताया कि असली सुपरस्टार कौन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब कंगुआ के इवेंट में एंकर ने सूर्या को कहा सुपरस्टार
नई दिल्ली:

Suriya On Rajinikath: साउथ के दमदार स्टार कहे जाने वाले एक्टर सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंगुआ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है.इस फिल्म में सूर्या के साथ दिशा पटानी हैं और साथ ही विलेन के रोल में बॉबी देओल हैं. फिल्म को लेकर हाल ही में एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था. इस इवेंट में सूर्या के साथ बॉबी देओल और दिशा पटानी भी मौजूद थीं. ऐसे में इवेंट होस्ट कर रही एंकर ने सूर्या को सुपरस्टार कहा तो सूर्या ने खुद खड़े होकर इस पर जवाब दिया.

सूर्या ने इस स्टार को बताया सुपरस्टार 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस इवेंट का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब एंकर ने सूर्या को सुपरस्टार कहा तो सूर्या अपनी चेयर से खडे़ हो गए. इसके बाद सूर्या ने कहा कि इंडस्ट्री में सुपरस्टार केवल रजनीकांत सर ही रहेंगे. यहां केवल एक ही सुपरस्टार है और वो रजनी सर हैं. आप किसी और दूसरे के लिए इस नाम को नहीं ले सकते और ना ही किसी के साथ इस बैच को चिपका सकते हैं. सूर्या के इस बयान ने जहां रजनीकांत की इमेज को बढ़ा दिया है वहीं खुद सूर्या की विनम्रता को देखकर लोग उनके दीवाने हो गए हैं.

सूर्या की विनम्रता के लोग हुए कायल

इस वीडियो में सूर्या ने जिस तरह रजनीकांत को लेकर रिस्पेक्ट जाहिर की है, इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यूजर इस पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है - सूर्या वाकई कमाल के हैं. दूसरे ने लिखा है - सुपर वैल सैड. एक यूजर ने लिखा है - सूर्या हमेशा से ही विनम्र और डाउन टू अर्थ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है - रजनी सर वाकई सुपरस्टार हैं लेकिन ये बात कहकर सूर्या भी सुपरस्टार बन गए हैं. वहीं कुछ लोगों ने वीडियो में दिख रहे बॉबी देओल को भी सराहा है. एक यूजर ने लिखा है - बॉबी देओल कमाल लग रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Kuldeep Singh Sengar की जमानत पर रेप पीड़िता को किस बात का डर सता रहा
Topics mentioned in this article