इस एक्टर ने दी हैं एक से बढ़कर एक फिल्में, बीवी भी थी धांसू कलाकार, लेकिन बच्चे निकले फ्लॉप स्टार

आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे फ़िल्मी परिवार के बारे में बताते हैं, जिसमें मां-बाप तो सुपरस्टार रहे, लेकिन बच्चे बड़े पर्दे पर कमाल नहीं कर पाए और सुपर फ्लॉप रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मम्मी-पापा धांसू कलाकार, तीनों बहन-भाई निकले फ्लॉप स्टार
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉलीवुड स्टार किड्स का ही जलवा चल रहा है. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर से लेकर जाह्नवी कपूर और वरुण धवन तक हर जगह इन्हीं के चर्चे हैं. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के सुपरस्टार पेरेंट्स के सुपर फ्लॉप बच्चों से रूबरू कराने जा रहे हैं. 80-90 के दौर के मशहूर एक्टर जिन्होंने निकाह, इंसाफ का तराजू, प्रेम गीत, वारिस, घायल जैसी दर्जनों फिल्मों में काम करके अपना नाम कमाया. उनकी वाइफ भी एक जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं जिन्होंने समंदर, घायल वंस अगेन, खानदानी, सफरनामा, काश आप हमारे होते और जय हो, जैसी फिल्मों में तक काम किया है. दोनों हसबैंड वाइफ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्में दी है, लेकिन इन कलाकारों के बच्चे बड़े पर्दे पर कोई कमाल नहीं कर पाए. क्या आप इन सुपरस्टार्स को पहचान पाए हैं और क्या उनके बच्चों को जानते हैं, अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं कौन है ये. 

राज बब्बर और नादिरा बब्बर 

राज बब्बर और नादिरा बब्बर दोनों ही अपने जमाने के बेहतरीन एक्टर एक्ट्रेस रहे हैं, जिन्होंने हीरो से लेकर विलेन और हीरो के पेरेंट्स तक का किरदार बड़े पर्दे पर निभाया है और अपनी एक्टिंग से सभी को लुभाया है. आपको बता दें  कि राज बब्बर ने 1975 में एक्ट्रेस नादिरा बब्बर से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे जूही बब्बर और आर्य बब्बर हुए. हालांकि, 1983 में दोनों का तलाक हो गया, इसके बाद राज बब्बर ने 1986 में स्मिता पाटिल के साथ शादी की, जिनसे उन्हें एक बेटे प्रतीक बब्बर का जन्म हुआ. 

राज बब्बर के तीनों बच्चे

राज बब्बर की बड़ी बेटी जूही बब्बर भी एक बॉलीवुड और टेलीविजन एक्ट्रेस रह चुकी हैं और वो रिफ्लेक्शन, अय्यारी, इट्स माय लाइफ, फराज, काश आप हमारे होते जैसी फिल्मों में साइड रोल में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उनका फिल्मी करियर इतना शानदार नहीं रहा और वो ज्यादा सफल नहीं रही. इसके अलावा उनके बड़े बेटे आर्य बब्बर अब के बरस, जट्स इन गोलमाल, नॉटी जाट, पप्पी, पापी एक सत्य कथा जैसी फिल्मों में दिखें, लेकिन उनका करियर भी अपने माता-पिता जैसा नहीं रहा. आर्य बब्बर बिग बॉस 8 का हिस्सा रह चुके हैं. 

 ब्रह्मास्त्र में नजर आ चुके हैं प्रतीक बब्बर 

हालांकि, राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर बॉलीवुड में कई फिल्में कर चुके हैं और उन्हें अच्छा खासा नाम भी मिला. वो कुछ समय पहले फिल्म ब्रह्मास्त्र में साइड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा जाने तु या जाने ना, मुल्क, बागी-2, दम मारो दम, धोबी घाट, छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं और उनकी एक्टिंग को भी सराहा गया, हालांकि प्रतीक भी साइड एक्टर के रूप में ही बड़े पर्दे पर नजर आते हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Voting से पहले Tejashwi Yadav ने किए बड़े ऐलान | RJD | INDIA Bloc