ना हीरो ना ही हीरोइन, विलेन के नाम पर रखा इस फिल्म का नाम, बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवाल, कमा डाले 232 करोड़

एक फिल्म ऐसी भी रही है जिसका नाम उसके विलेन पर रखा गया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. वैसे ये ये फिल्म एक तमिल फिल्म का रीमेक थी. जो बहुत ही कम बजट में बनकर तैयार हो गई थी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ना हीरो ना ही हीरोइन, विलेन के नाम पर रखा इस फिल्म का नाम, मचाया बवाल
नई दिल्ली:

किसी बॉलीवुड मूवी के नाम की बात होती है तो वो या तो हीरो के नाम पर होता है या हीरोइन के. या, फिर फिल्म की थीम या स्टोरी लाइन से मैच करता हुआ नाम रखा जाता है. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी रही है जिसका नाम उसके विलेन पर रखा गया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. वैसे ये फिल्म एक तमिल फिल्म का रीमेक थी जो बहुत ही कम बजट में बनकर तैयार हो गई थी. लेकिन जब बॉक्स ऑफिस पर उतरी तो ताबड़तोड़ तरीके से कमाई करने में कामयाब रही. क्या आप जानते हैं क्या है इस फिल्म का नाम.

कौन सी है ये फिल्म?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उस फिल्म का नाम है गजनी. इस फिल्म में लीड रोल में थे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, असिन, जिया खान और प्रदीप रावत. साल 2008 में रिलीज हुई ये फिल्म आमिर खान के करियर की बहुत अहम फिल्म मानी जाती है. जिसमें वो अपनी एक्टिंग के अलग ही पहलू से वाकिफ करवाते नजर आते हैं. इस फिल्म के लिए आमिर खान ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी किया. उन्होंने मजबूत बॉडी भी बनाई और बॉल्ड लुक भी रखा. फिल्म तमिल मूवी गजनी का ही रीमेक थी. जिसमें सूर्या, असिन और नयनतारा ही लीड रोल में थे.

फिल्म ने कितनी की कमाई?

आमिर खान की गजनी महज 52 करोड़ रु. के बजट से बनकर तैयार हो गई थी. कलेक्शन के मामले में फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म ने 232 करोड़ रु की कमाई की. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था एआर मुरुगदॉस ने. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की थी जो शॉर्ट टर्म मैमोरी लॉस से पीड़ित है. लेकिन फिर भी अपनी प्रेमिका की मौत का बदला लेना चाहता है. बार बार भूलने से बचने के लिए वो अपने शरीर पर ही सारी बातें लिख डालता है. और, आखिर में अपना बदला पूरा करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar On Lalu Yadav: लालू से ऑफर मिला है वाले सवाल पर नीतीश ने खुलकर दिया जवाब, कही ये बात