'13 साल मास्टर सेफ' का वीडियो हुुआ वायरल
नई दिल्ली:
इंटरनेट पर आए दिन अलग-अलग प्रकार के वीडियो वायरल होते हैं. अब एक 13 साल के लड़के का वीडियो सामने आया है, जो अनोखे अंदाज में चिली पोटैटो बनाने के लिए मशहूर है. यह लड़का फरीदाबाद (हरियाणा) का रहने वाला है, जो अपनी दुकान चलाने के साथ-साथ पढ़ाई भी करता है. सोशल मीडिया पर 13 साल के लड़के दीपेश का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग उसकी कुकिंग स्किल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को फूडी विशाल के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. दीपेश का यह वीडियो यूट्यूब पर फिलहाल तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?