जब बुरी तरह पिटी फिल्में तो इन 7 सितारों ने दिखाई दरियादिली, तुरंत लौटाई करोड़ों की फीस और जनता से मांगी माफी

जिस सितारे पर भरोसा कर खूब पैसा लगाया जाता है, वो सितारा भी बॉक्स ऑफिस के दरिया में फिल्म की नैया पार नहीं लगा पाता. ऐसे में कुछ सितारे तो पलटकर नहीं देखते, लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी होते हैं जो मेकर्स को या तो पूरी फीस या एक बड़ा हिस्सा लौटा देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बॉक्स ऑफिस पर पीटी फिल्म तो इन सितारों ने लौटा दी फीस
नई दिल्ली:

फिल्म चाहे हिंदी हो या फिर साउथ इंडियन ही क्यों न. हर फिल्म का दारोमदार लीड एक्टर पर होता है. सिर्फ इतना ही नहीं फाइनेंसर भी सबसे बड़ा दांव लीड एक्टर पर ही लगाते हैं. इस दांव में उस हीरो की फीस या शेयर का भी बड़ा हिस्सा होता है, लेकिन अक्सर हर दांव सही नहीं पड़ता. ऐसा ही कुछ हिंदी फिल्मों के साथ भी होता है. जिस सितारे पर भरोसा कर खूब पैसा लगाया जाता है, वो सितारा भी बॉक्स ऑफिस के दरिया में फिल्म की नैया पार नहीं लगा पाता. ऐसे में कुछ सितारे तो पलटकर नहीं देखते, लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी होते हैं जो मेकर्स को या तो पूरी फीस या फिर फीस का एक बड़ा हिस्सा लौटा देते हैं. कुछ ऐसे भी सितारे हैं जो इतने मॉडेस्ट हैं कि माफी भी मांगते हैं.

शाहरूख खान

शाहरुख खान के लिए मशहूर है कि वो सिर्फ फीस नहीं लेते बल्कि फिल्म के मुनाफे में से भी शेयर लेते हैं. शाहरुख खान फीस लेने में जितने प्रोफेशनल होंगे उससे ज्यादा प्रोफेशनलिज्म उन्होंने तब दिखाया जब उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई. अशोका और पहेली जैसी फिल्म न चलने पर शाहरुख खान ने फीस का कुछ हिस्सा लौटाया जबकि दिलवाले के उम्मीद से कम चलने पर भी रोहित शेट्टी को आधी फीस लौटाने की खबर है.

आमिर खान

लाल सिंह चड्ढा के पिटने पर खबरें आईं थीं कि आमिर खान ने भी फीस लौटा दी है. हालांकि इस बात का खंडन फिल्म के मेकर्स ने कर दिया था.

Advertisement

सलमान खान

इस मामले में तीसरे खान भी पीछे नहीं है. ट्यूब लाइट बॉक्स ऑफिस पर चमक नहीं सकी तो सलमान खान ने मेकर्स को 32 करोड़ रु. लौटा दिए थे.

Advertisement

प्रभास

बाहुबली के बाद प्रभास की फीस में जबरदस्त उछाल आया. लेकिन उनकी फिल्म राधे श्याम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. जिसके बाद प्रभास ने मेकर्स को अपनी फीस में से 50 करोड़ रु. लौटा दिए.

Advertisement

विजय देवरकोंडा 

सिर्फ प्रभास ही नहीं और भी कई साउथ इंडियन सितारे इस तरह का एग्जांपल सेट कर चुके हैं. लाइगर के फ्लॉप होने के बाद खबर आई थी कि विजय देवरकोंडा ने अपनी फीस में से 6 करोड़ रु. लौटा दिए हैं.

Advertisement

रामचरण 

पिता पुत्र की जोड़ी चिरंजीवी और राम चरण भी इस मामले में मिसाल हैं. फिल्म आचार्य के पिटने के बाद दोनों ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसे तो लौटाए ही साथ में माफी भी मांगी.

रजनीकांत 

रजनीकांत ने भी बाबा और लिंगा के न चलने पर दस करोड़ रु. लौटा दिए थे. अखिलेश अक्किनेनी और वरुण तेज फिल्म न चलने पर फैन्स से माफी मांगी थी.

कान्स एक्सक्लूसिव: एक्टर विजय वर्मा बोले, "निर्देशक मुझसे ज्यादा मुझमें ढूंढते हैं"

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka