इन 4 नेपाली लड़कियों ने 'लंदन ठुमकदा' गाने पर किया जोरदार डांस, देख भूल जाएंगे कंगना रनौत का डांस

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म क्वीन का गाना 'लंदन ठुमकदा' हर उत्सव और पार्टियों के दौरान एक जरूरी गाना बन गया है. रिलीज होने के लगभग 9 साल बाद भी, गाने ने अपना आकर्षण नहीं खोया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इन 4 नेपाली लड़कियों ने 'लंदन ठुमकदा' गाने पर किया जोरदार डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म क्वीन का गाना 'लंदन ठुमकदा' हर उत्सव और पार्टियों के दौरान एक जरूरी गाना बन गया है. रिलीज होने के लगभग 9 साल बाद भी, गाने ने अपना आकर्षण नहीं खोया है और अभी भी कई इंस्टाग्राम रील्स और वीडियो में इसका खूब इस्तेमाल किया जाता है. अब नेपाल की लड़कियों के एक ग्रुप ने बॉलीवुड के इस सुपरहिट गाने पर जमकर डांस किया है. जिसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. 

नेपाली लड़कियों के इस वीडियो को TheWings नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो में चार लड़कियों का शानदार डांस देखते ही बन रहा है. इतना ही नहीं सभी लड़कियां हर एक बीट में बेहतरीन स्टेप्स करते दिखा दे रही हैं. सोशल मीडिया पर नेपाली लड़कियों के डांस का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

एक फैन ने लिखा, 'इसको कहते हैं असली टैलेंट.' दूसरे ने लिखा, यह वीडियो पक्का वायरल होने वाला है. अन्य ने लिखा, 'क्या शानदार ऊर्जा है.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि फिल्म क्वीन साल 2013  में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह कंगना रनौत के करियर की शानदार फिल्मों में से एक हैं. फिल्म क्वीन का निर्देशन विकास बहल ने किया था. जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप थे. इस फिल्म के लिए कंगना रनौत ने नेशनल अवॉर्ड जीता था. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attack News: CM रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर Kapil Mishra ने क्या कहा?