Katrina-Vicky Wedding: कैटरीना-विक्की की शादी में ये फिल्मी सितारे होंगे शामिल, देखें पूरी गेस्ट लिस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी खास लाइमलाइट में बनी हुई है. इस बीच फैंस यह भी जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि आखिर इस शाही शादी में आ कौन-कौन रहा है ?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कैट विक्की की शादी में ये मेहमान देंगे दस्तक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी खास लाइमलाइट में बनी हुई है. इस बीच फैंस यह भी जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि आखिर इस शाही शादी में आ कौन-कौन रहा है ? बता दें कि अब तक जितनी पुष्टि हुई है उसके मुताबिक नेहा धूपिया, अंगद बेदी, मिनी माथुर और कबीर खान इस लिस्ट में शामिल हैं. यह चारों आज सुबह की मुंबई फ्लाइट से कैट और विक्की की शादी के लिए रवाना हुए हैं. वहीं सोर्स की माने तो इसी दीवाली पर कपल ने कबीर खान के घर पर सगाई की थी.  

बता दें कि कबीर खान और कैटरीना कैफ दोनों की काफी अच्छे दोस्त हैं. इतना ही नहीं उनकी पत्नी मिनी माथुर से भी उनके काफी अच्छे रिश्ते हैं. कबीर खान ने 'टाइगर' और 'न्यूयॉर्क' जैसी फिल्म डायरेक्ट की है. वहीं आने वाले गेस्टों की संख्या में रवीना टंडन, सिंगर गुरदास मान भी शामिल हैं. 

इस तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नेहा धूपिया ब्लू कलर का कॉबिनेशन किए हुए अंगद बेदी के साथ नजर आ रही हैं. कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर भी तो भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर रवीना टंडन और गुरदास मान को भी देखा गया. रवीना एयरपोर्ट पर ऑलिव कलर के वनपीस में नरज आईं.

वहीं सोमवार शाम को भी कैटरीना और विक्की को स्पॉट किया गया था जो अपनी शादी के फंक्शन के लिए राजस्थान रवाना हुए थे. वहीं कैटरीना पीले रंग के सूट में नजर आ रही थीं और पैपराजी को पोज भी करती दिखीं.

इस दौरान वे पीले रंग के सूट में नजर आईं जो उनपर काफी जंच रहा था. वहीं विक्की भी कैफी कैजुअल लुक में नजर आए.

Advertisement

हम गेस्ट लिस्ट की बात करें तो कैट विक्की की शादी में 'जब तक है जान' और 'जीरो' के स्टार शाहरुख खान को भी न्योता भेजा गया है. इनके अलावा फिल्ममेकर करण जौहर और फराह खान भी इस गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं. 


कैट-विक्की की शादी का फंक्शन तीन दिनों का बताया जा रहा है, 7 तारीख को संगीत होगा. 8 तारीख को मेंहदी और शादी 9 दिसंबर को होगी. पिछले हफ्ते, जिला प्रशासन ने होटल के कर्मचारियों और प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बैठक की थी. इस बैठक में जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह और अतिरिक्त जिलाधिकारी सूरज सिंह नेगी उपस्थित थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP Global Investment Summit 2025 | भारत सिर्फ कहता नहीं, नतीजे लाता है: PM Modi
Topics mentioned in this article