यूक्रेन में शूट हो चुकी हैं Bollywood की ये बड़े बजट की फिल्में, सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम है शामिल 

आपको बता दें कि ऐसी कई बॉलीवुड की फिल्में हैं. जो यूक्रेन में शूट की गई हैं. किसी भी फिल्म के शूट के लिए यूक्रेन को सबसे खूबसूरत लोकेशन में से एक माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यूक्रेन में शूट हो चुकी हैं Bollywood की ये बड़े बजट की फिल्में
नई दिल्ली:

यूक्रेन और रूस के संबंध आपस में खराब होते जा रहे हैं. पुतिन द्वारा सैन्य अभियान की घोषणा के बाद अब कई ऐसी बातें हैं जो चिंता का विषय बन गई हैं. बता दें कि पहले दिन की जंग में 137 लोग मारे जा चुके हैं. भले ही ये जंग रूस-यूक्रेन के बीच हो, लेकिन दोनों देशों के जंग के असर ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. इस जंग से आपसी संबंध ही नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था, स्टॉक मार्केट साथ ही फिल्मी उद्योग में भी इसका गहरा असर देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि ऐसी कई बॉलीवुड की फिल्में हैं. जो यूक्रेन में शूट की गई हैं. किसी भी फिल्म के शूट के लिए यूक्रेन को सबसे खूबसूरत लोकेशन में से एक माना जाता है. 

ये फिल्में हो चुकी हैं यूक्रेन में शूट
आरआरआर

इन दिनों आलिया भट्ट लगातार अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बता दें कि उनकी फिल्म आरआरआर (RRR) जिसमें अजय देवगन, जूनियर एनटीआर शामिल हैं बता दें कि एसएस राजामौली की इस फिल्म की शूटिंग का पार्ट यूक्रेन भी है. 

टाइगर 3

सलमान खान कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में कुछ हिस्सा यूक्रेन का भी शूट किया गया है. 

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 यूक्रेन में शूट की गई है. इस फिल्म में दिखाया गया गाना उस देश के टनल ऑफ लव में फिल्माया गाया था. 

विनर

तेलुगू फिल्म विनर में साई धर्म तेज के साथ ही रकुल प्रीत सिंह भी नजर आईं थीं. इस फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित की गई है. इस फिल्म के कई सीन्स यूक्रेन के कीव, ल्विव में शूट किए गए हैं. यहां तक की कई गाने भी यूक्रेन में शूट किए गए हैं. 

99  सॉन्ग

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर एआर रहमान के द्वारा लिखा और निर्मित किया गाना सॉन्ग 99 यूक्रेन में शूट किया गया है. ये गाना एहान भट और एलिल्सी वर्गास पर फिल्माया गाया है. इतना ही नहीं इस गाने में आपको मनीषा कोइराला भी अहम किरदार में नजर आएंगी. 


 

Featured Video Of The Day
UP News: Kanpur से लेकर Unnao तक, यूपी में क्यों सड़कों पर उतरे मुसलमान? | Sawaal India Ka