पंजाबी सिनेमा की ये 7 एक्ट्रेस हैं बेहद खूबसूरत, PHOTOS देख भूल जाएंगे बॉलीवुड की एक्ट्रसेस को

पंजाबी फिल्मों और गानों को भी पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं इस फिल्म इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी मशहूर हैं. यह अभिनेत्रियां खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पंजाबी सिनेमा की ये 7 एक्ट्रेस हैं बेहद खूबसूरत
नई दिल्ली:

भारत में बॉलीवुड के अलावा अलग-अलग तरह के कई रीजनल सिनेमा हैं. कई रीजनल सिनेमा की इंडस्ट्री आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनमें से एक पंजाबी सिनेमा भी है. पंजाबी फिल्मों और गानों को भी पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं इस फिल्म इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी मशहूर हैं. यह अभिनेत्रियां खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं. आज हम आपको पंजाबी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों से रूबरू करवाते हैं.

सोनम बाजवा
यह पंजाबी फिल्मों की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. सोनम बाजवा सरदार जी 2, कैरी ऑन जट्टा 2, सुपर सिंह और अर्दब मुटियारन जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं. सोनम बाजवा अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर हैं.

मैंडी टाखर
वैसे तो मैंडी टाखर का जन्म लंदन में हुआ है, लेकिन वह पंजाबी सिनेमा में काफी वक्त से सक्रिय हैं. तू मेरा 22, मैं तेरा 22, मुंडे कमाल दे, रब द रेडियो और यस आई एम स्टूडेंट जैसी पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रही हैं.

श्रुति सोधी
श्रुति सोढ़ी ने साल 2014 में पंजाबी फिल्म हैप्पी गो लकी से अपने करियर की शुरुआत की है. इसके बाद दिल विल प्यार व्यार, मिस्टर एंड मिसेज 420 और वैसाखी लिस्ट जैसी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement

नवनीत कौर ढिल्लों
यह भी पंजाबी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री हैं. नवनीत कौर ढिल्लों ने साल 2016 में फिल्म अंबरसरिया से पंजाबी सिनेमा में डेब्यू किया था. हाल ही में नवनीत कौर ढिल्लों की फिल्म गोलगप्पे सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

Advertisement

इहाना ढिल्लों
यह भी काफी खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. इहाना ढिल्लों को फिल्म डैडी कूल मुंडे फूल, टाइगर और गोलगप्पे में देखा गया है.

Advertisement

नीरू बाजवा
नीरू बाजवा पंजाबी फिल्मों में टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2004 में फिल्म असा नू मान वतना दा से पंजाबी डेब्यू किया था. बाद में उन्होंने सरदार जी, आ गए मुंडे यूके. दे और दिल विल प्यार व्यार जैसी कई सफल पंजाबी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement

हिमांशी खुराना
यूं तो हिमांशी खुराना खुराना की सलमान खान की शो बिग बॉस में देखा गया था. लेकिन वह पंजाबी सिनेमा की सिंगर और अभिनेत्री हैं. हिमांशी खुराना अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर हैं. 

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए NDTV और EkStep फाउंडेशन की पहल बचपन मनाओ