इन 5 कारणों से बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा 'किसी का भाई किसी की जान' ने दम, फ्लॉप करने में खुद सलमान खान भी रहे आगे

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज से पहले भाईजान की इस फिल्म का काफी बज बना हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'किसी का भाई किसी की जान' के फ्लॉप होने के 5 कारण
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज से पहले भाईजान की इस फिल्म का काफी बज बना हुआ था. लेकिन रिलीज के बाद सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी. अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का यह हाल है कि हर दिन इसकी कमाई घटती जा रही है. ऐसे में हम आपको सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फ्लॉप होने के पांच कारण बताते हैं.

पुरानी कहानी
जैसा की हम सभी जानते हैं कि 'किसी का भाई किसी की जान' साउथ सिनेमा की फिल्म वीरम का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ऐसे में फिल्म वीरम को बहुत से लोगों ने पहले ही देख लिया था. 'किसी का भाई किसी की जान' में वीरम के कई सीन्स को कॉपी भी किया गया है.

नो लॉजिक
अन्य फिल्मों की तरह सलमान खान की इस फिल्म में भी लॉजिक हत्या होती दिखाई दे रही हैं. विश्वास न होने वाले स्टंट बताते हैं कि फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में किसी भी तरह के लॉजिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

बड़ी स्टारकास्ट
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान ने बड़ी स्टारकास्ट का इस्तेमाल किया है. फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, वेंकटेश, विजेंदर सिंह और शहनाज गिल, पलक तिवारी हैं. लेकिन इतनी बड़ी स्टार कास्ट का पूरी फिल्म में कोई खास रोल देखने को नहीं मिला.

एक्शन
सलमान खान 57 साल के हो चुके हैं. ऐसे में फिल्म के अंदर उनका एक्शन में साफ नकलीपन नजर आता है, जो भाईजान के फैंस का दिल तोड़ता है. कुछ एक्शन सीन्स तो सिर्फ इसलिए रखे गए हैं ताकि सलमान खान एक शानदार हीरो के तौर पर नजर आ  सकें.

क्लाइमैक्स
सस्पेंस और थ्रिलर के जमाने में फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' जिस तरह से अपनी आखिरी मुकाम पर पहुंचती है. उससे साफ जाहिर होता है कि फिल्म का क्लाइमैक्स क्या रहने वाला है. जिसका कारण फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' काफी कमजोर नजर आती है. 

Advertisement

अवॉर्ड नाइट शो में रवीना और भूमि के ग्लैमरस अंदाज ने लूटा फैंस का दिल

Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics