बॉलीवुड की कई फिल्में हिट होती हैं तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं. और कुछ ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिल तक पहुंच जाती हैं. कुछ फिल्मों का क्रेज तो लोगों पर जबरदस्त तरीके से देखने को मिलता है. इन्हीं में कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनको लेकर फैंस की दीवानगी ऐसी रही कि एक-एक टिकट 2,400-2,400 रुपए में बिक गए. इसमें शाहरुख खान की 'पठान' से लेकर प्रभास की 'बाहुबली 2' तक शामिल है. आइए जानते हैं ऐसी 9 फिल्मों के बारे में जिनके टिकट हाईएस्ट रेट पर बिके थे...
पठान
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ब्लॉकबस्टर मूवी 'पठान' को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिला. बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाली इस फिल्म का एक-एक टिकट 2,400 रुपए में हाथों-हाथ बिका था.
जब हैरी मेट सेजल
शाहरुख खान की एक और फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के टिकट भी काफी महंगे बिके थे. 'पठान' की तरह ही इस फिल्म के टिकट के रेट 2,400 रुपए थे. इस फिल्म में किंग खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा थी.
बाहुबली 2
साउथ स्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी की ताबड़तोड़ कमाई वाली धमाकेदार फिल्म 'बाहुबली-2' के क्रेज को तो पूरी दुनिया ने देखा था लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता है कि इस फिल्म के एक-एक टिकट का रेट 2,400 तक पहुंचा था.
आदिपुरुष
प्रभास की ही लेटेस्ट कंट्रोवर्शियल फिल्म 'आदिपुरुष' के टिकट के रेट भी आसमान पर पहुंचे. इस मूवी के एक-एक टिकट 2,200 रुपए की रेट से बिके. फिल्म को लेकर काफी बवाल भी मचा.
साहो
इस लिस्ट में प्रभास की एक और फिल्म शामिल है. इस फिल्म का नाम 'साहो' है. फिल्म ज्यादा कमाल तो नहीं दिखा पाई थी लेकिन प्रभास के स्टारडम का असर इस मूवी पर दिखा था और एक-एक टिकट 2,200 रुपए तक बिके थे.
ऐ दिल है मुश्किल
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म ने अच्छी कमाई की थी. फिल्म लोगों को कितनी पसंद आई थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके टिकट 2,200 रुपए तक में बिके थे.
सुल्तान
सबसे ज्यादा हाई रेट में मूवी टिकट में अगला नंबर बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' थी. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा थीं. फिल्म के टिकट 1,800 रुपए तक बिके थे.
रईस
शाहरुख खान की एक और फिल्म के टिकट काफी ज्यादा रेट पर खरीदे गए थे. कुछ थियेटर में इस फिल्म के टिकट 1,500 रुपए तक में बेचे गए थे. फिल्म को लेकर किंग खान के फैंस काफी एक्साइटेड देखे गए थे.
ट्यूबलाइट
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के टिकट के रेट एक दिन के लिए 1,500 रुपए तक हो गए थे. दबंग खान के फैंस फिल्म को देखने थियेटर तक पहुंच रहे थे और टिकट के दाम हाई हो गए थे.
कैसा हो शानदार एयरपोर्ट लुक? सोनम कपूर के पास है जवाब