बॉक्स ऑफिस पर 1 या 2 नहीं पूरे 9 बार हुई धमाकेदार फिल्मों की टक्कर, दोनों ही फिल्मों पर पब्लिक ने लुटाया जमकर प्यार

कुछ खास डेट्स पर मसलन 15 अगस्त, ईद या क्रिसमस जैसे मौकों पर हर स्टार की ख्वाहिश सोलो रिलीज की ही रहती है. कई बार ऐसा भी हुआ है कि दो फिल्म एक साथ या थोड़े ही अंतराल पर रिलीज हुई हैं. और, दर्शकों ने भी उन्हें भरपूर प्यार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
एक बार फिर होने जा रही है दो बड़ी फिल्मों की टक्कर, एक दिन होंगी रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की कोशिश होती है कि जब वो मूवी रिलीज करें तो उन्हें सोलो रिलीज का मौका मिल जाए. क्योंकि, हर स्टार चाहता है कि सारी ऑडियंस का ध्यान उसी की फिल्म पर हो. खासतौर से कुछ खास डेट्स पर मसलन 15 अगस्त, ईद या क्रिसमस जैसे मौकों पर हर स्टार की ख्वाहिश सोलो रिलीज की ही रहती है. कई बार ऐसा भी हुआ है कि दो फिल्म एक साथ या थोड़े ही अंतराल पर रिलीज हुई हैं. और, दर्शकों ने भी उन्हें भरपूर प्यार दिया है. कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस और सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा की एक ही समय पर रिलीज होने की संभावना है. इन दोनों फिल्मों का एक दूसरे की वजह से क्या हाल होगा. वो अलग बात है, फिलहाल ये जान लीजिए कि इससे पहले जब जब ऐसा क्लेश हुआ तब फिल्मों का क्या हाल हुआ.

बॉक्स ऑफिस पर हुई जबरदस्त टक्कर

बॉक्स ऑफिस ने एक बार नहीं पूरे नौ बार फिल्मों की जबरदस्त टक्कर देखी है. जब बड़े बड़े स्टार्स की फिल्म एक साथ रिलीज हुई. ताज्जुब की बात ये है कि दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने भरपूर प्यार से नवाजा.

1. 1996 में आमिर खान करिश्मा कपूर की राजा हिंदुस्तानी और सनी देओल की घातक एक साथ रिलीज हुई.

2. 1990 में भी मुकाबला आमिर खान और सनी देओल के बीच रहा. दिल और घातक के जरिए.

3. 1998 में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की कॉमेडी हिट छोटे मियां, बड़े मियां और काजोल शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है में टकराव हुआ.

Advertisement

4. 2001 में सनी देओल ने गदर मचाया तो आमिर खान लगान लेकर आए.

5. 2004 में अक्षय कुमार की ऐतराज और शाहरुख खान की वीर जारा में मुकाबला हुआ.

6. 2007 में अक्षय कुमार की वेलकम और आमिर खान की तारे जमीं पर आमने सामने थीं.

7. 2012 में शाहरुख खान की जब तक है जान और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार में क्लैश हुआ.

8. 2016 में अजय देवगन की शिवाय के साथ रणबीर कपूर की ए दिल है मुश्किल का सामना हुआ.

9. 2017 में शाहरुख खान रईस बन कर तो ऋतिक रोशन काबिल बनकर आमने सामने थे. टिकट खिड़की के इस मुकाबले में कोई फिल्म किसी से कम साबित नहीं हुई.

Advertisement

लाल रंग की ड्रेस में कमाल दिखीं बवाल की स्क्रीनिंग में पहुंची पूजा हेगड़े

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: सिंधू पर पाक की गुजारिश पर विचार नहीं | Operation Sindoor | NDTV India