20 साल में बॉलीवुड की ये 9 फिल्में हुईं 300 करोड़ के पार, आमिर और सलमान के आगे पानी भरते हैं 'पठान' और 'तारा सिंह'

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' की कमाई हर दिन के साथ बढ़ रही है. फिल्म के नाम कई रिकॉर्ड बन चुके हैं. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि पिछले 20 सालों में बॉलीवुड की 9 फिल्में 300 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
बॉलीवुड की ये फिल्में 300 करोड़ के क्लब में हुई हैं शामिल,आमिर सलमान आगे
नई दिल्ली:

300 Crore Movies List : बॉलीवुड में पिछले 20 सालों कमाई के मामले में 9 फिल्में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. आमिर और सलमान खान का बॉक्स ऑफिस पर धमाल देखने को मिला है. उनके आगे 'पठान' और 'गदर 2' के तारा सिंह आज भी पीछे हैं. आज हम आपको उन फिल्मों की कमाई बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पिछले 20 साल में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. देखें लिस्ट.

दंगल

आमिर खान स्टारर 'दंगल' 300 करोड़ रुपये की इस लिस्ट में अभी भी टॉप पर है. फिल्म ने 13 दिनों में ही 300 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा हासिल कर लिया था. जबकि, फिल्म कुल कमाई 390 करोड़ रुपये रही थी.

पीके

सुपरस्टार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'पीके' ने केवल 17 दिनों में ही 300 करोड़ रुपए कमा लिए थे. सिल्वर स्क्रीन से फिल्म को कुल 350 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी.

पठान

शाहरुख खान की पठान का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला है. इस फिल्म को दर्शकों से वाहवाही मिली तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर  सिर्फ 6 दिनों में ही 330 करोड़ रुपए कूट डाले. ये काफी बड़ा रिकॉर्ड है.

बजरंगी भाईजान

300 करोड़ी फिल्म की लिस्ट में सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' भी शामिल है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से बंपर कमाई करते हुए 320.54 करोड़ रुपए जुटा लिए थे. 20 दिनों में फिल्म 300 करोड़ के क्लब में पहुंची थी.

3 इडियट्स

कमाई के मामले में आमिर खान की फिल्म '3 इडियट' भी 300 करोड़ के पार जा चुकी है. इस फिल्म ने सिर्फ 19 दिनों में ही पूरी दुनिया में 315 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म की कुल कमाई 317 करोड़ रुपए थी. 

Advertisement

टाइगर जिंदा है

सुपरस्टार सलमान खान की एक और फिल्म 'टाइगर जिंदा है' भी 300 करोड़ के क्लब में शामिल है. इस फिल्म ने महज 16 दिनों के अंदर ही 300 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाल लिए थे. फिल्म की कुल कमाई 309 करोड़ रुपए थी.

सुल्तान

साल 2016 में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस की महफिल लूट ली थी. इस फिल्म ने 300.20 करोड़ रुपए कमाए थे. 35 दिनों में इस मुकाम तक फिल्म पहुंची थी.

Advertisement

धूम 3

बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान की 'धूम-3' भी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म ने 300.10  करोड़ रुपए कमाए थे.

गदर 2

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ रही है. फिल्म 300 करोड़ के पार चली गई है. इस फिल्म की कमाई 340-350 करोड़ के आसपास हो सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi