1-2 नहीं बल्कि जाट में सनी देओल संग नजर आएंगी ये 8 एक्ट्रेस? एक तो कर रही है 51 साल से फिल्में

सनी देओल जल्द फिल्म जाट में नजर आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. जाट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीन देओल की जाट में नजर आएंगी ये 8 एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

सनी देओल जल्द जाट फिल्म में नजर आने वाले हैं. सनी देओल की यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. जाट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं अब फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जो फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा सकता है. सनी देओल की फिल्म जाट में एक-दो नहीं बल्कि आठ एक्ट्रेस मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. जो फिल्म में अलग-अलग रोल करेंगी. 

ओटीटी प्ले की खबर के अनुसार सनी देओल की फिल्म जाट में जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान नजर आने वाली हैं. यह जाट में किस तरह का रोल करने वाली हैं, अभी इसको लेकर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई हैं. इसके अलावा मेकर्स की ओर से इन आठ एक्ट्रेस को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है. जरीना वहाब सीनियर कलाकार हैं, जो 51 साल से फिल्में कर रही हैं. 

आपको बता दें कि तेलुगू निर्देशक-अभिनेता गोपीचंद की फिल्म ‘जाट' 10 अप्रैल को रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर टक्कर की बात करें तो 11 अप्रैल को अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 2 और 10 अप्रैल को प्रभास की द राजा साब भी रिलीज होने को तैयार है. जॉली एलएलबी 2 का बजट जहां 100 करोड़ तक का बताया जा रहा है. जबकि द राजा साब 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. हालांकि रिलीज डेट को लेकर कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कई बार देखा गया है कि बॉक्स ऑफिस पर मुकाबले से बचने के लिए आखिरी समय में फिल्मों की डेट को आगे पीछे कर दिया जाता है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |भारत की धरती पर Putin का स्वागत, अब सबकी नजर इस Deal पर | India Russia | Modi | Putin
Topics mentioned in this article