90 के दशक में ये 7 स्टार्स लेते थे सबसे ज्यादा फीस, सलमान-शाहरुख से तीन गुना थी 'तारा सिंह' की फीस

एक्टर्स में लुक्स और फिल्मों के कंपटीशन के अलावा फीस का कॉम्पटीशन भी चलता है कि कौन किससे ज्यादा फीस लेता है? तो चलिए हम आपको बताते हैं 1990 से लेकर 1999 तक टॉप हाईएस्ट पेड एक्टर कौन सा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
न शाहरुख न सलमान, 90 के दशक में सबसे ज्यादा फीस लेते थे ये स्टार्स
नई दिल्ली:

जब भी इंडस्ट्री में हाईएस्ट पेड एक्टर्स का जिक्र होता है तो जहन में शाहरुख खान, सलमान खान या आमिर खान जैसे एक्टर्स का नाम आता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 1990 से लेकर 1999 तक आमिर, शाहरुख या सलमान नहीं बल्कि ये एक्टर हाईएस्ट पेड था और सभी डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहते थे. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं 1990 से लेकर 1999 तक सबसे ज्यादा फीस की डिमांड करने वाले एक्टर के बारे में.

संजय दत्त

इस लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड के बाबा यानी कि संजय दत्त का आता है, जिन्होंने 1990 से लेकर 1999 के दौर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिसमें सड़क से लेकर साजन, नाम, खलनायक, वास्तव जैसी कई फिल्में शामिल है. बताया जाता है कि इन फिल्मों में काम करने के लिए संजय दत्त 80 लाख रुपए फीस लेते थे.

गोविंदा

90 के दौर में टॉप पेड एक्टर में तीसरे नंबर पर गोविंदा का नाम आता है, जिन्होंने अपनी नंबर वन सीरीज से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. चाहे हीरो नंबर वन हो या कुली नंबर वन, बताया जाता है कि 90 के दशक में वो अपनी एक फिल्म के लिए 60 लाख रुपए चार्ज करते थे.

Advertisement

सनी देओल 

रिपोर्ट्स की मानें तो 1990 से लेकर 1999 के दौर में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले की एक्टर की लिस्ट में सनी देओल का नाम टॉप पर है. बताया जाता है कि उन्होंने फिल्म बॉर्डर के लिए 90 लाख रुपए चार्ज किए थे.

Advertisement

अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार भी 90 के दशक में सबसे ज्यादा फीस की डिमांड करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो शाहरुख, सलमान और अमीर से ज्यादा फीस उस समय वसूलते थे और उनकी फीस करीब 30 से 40 लाख रुपए थी.

Advertisement

आमिर खान 

90 के दौर में आमिर खान अपनी एक फिल्म के लिए 30 से 35 लाख रुपए चार्ज करते थे.

शाहरुख खान 

इस लिस्ट में किंग खान की बात की जाए तो 90 के दौर में शाहरुख खान एक फिल्म के लिए केवल 30 लाख रुपए चार्ज करते थे.

Advertisement

सलमान खान 

सलमान खान आज अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस चलते हैं, जिसमें वो एक फिल्म से करोड़ों रुपए कमाते हैं, लेकिन 90 के दौर में क्या आप जानते हैं कि भाईजान को केवल एक फिल्म के लिए 20 से 25 लख रुपए मिलता था.

Featured Video Of The Day
Asteroid 2024 YR4: धरती नहीं, चंद्रमा पर मंडरा रहा खतरा! 10-मंजिला इमारत जितना बड़ा एस्टेरॉयड