शाहरुख खान ही नहीं बॉलीवुड के ये 7 स्टार भी बन चुके हैं गंजे विलेन, एक तो इसी वजह से था फेमस

बॉलीवुड में कई ऐसे खलनायक हुए हैं जो अपने गंजे सिर यानी बॉल्ड लुक से काफी दमदार दिखे हैं. चलिए आज ऐसे ही कुछ खलनायकों की बात करते हैं जिन्होंने अपने बॉल्ड लुक से तहलका मचा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉलीवुड फिल्मों में गंजे खलनायक का किरदार निभा कर विलेन हुए पॉपुलर
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में शाहरुख खान के बॉल्ड लुक को देखकर लोग चौंक गए हैं. इसमें शाहरुख बालों के साथ भी दिख रहे हैं और विलेन के किरदार में उनका बॉल्ड लुक काफी खूंखार दिख रहा है. हालांकि ऐसा पहला बार नहीं है, बॉलीवुड में कई ऐसे खलनायक हुए हैं जो अपने गंजे सिर यानी बॉल्ड लुक से काफी दमदार दिखे हैं. चलिए आज ऐसे ही कुछ खलनायकों की बात करते हैं जिन्होंने अपने बॉल्ड लुक से तहलका मचा दिया था. 

अमरीश पुरी 

अमरीश पुरी कई सारी फिल्मों में बॉल्ड लुक में नजर आए. वो अक्सर डराने के लिए बाल्ड लुक रखते थे और दर्शक वाकई उनका रूप देखकर हैरान रह जाते थे. अमरीश पुरी बिल्कुल किसी कॉमिक बुक से निकले हुए लगते थे, और अपने शानदार पहनावे, चेहरे पर शानदार बाल, गंजा सिर और ऊपर टैटू के साथ एकदम परफेक्ट खलनायक थे.

संजय दत्त

अग्निपथ में विलेन कांचा चीना बने संजय दत्त ने भी इस फिल्म में खूंखार दिखने के लिए गंजेपन का सहारा लिया था. इस रूप में वो वाकई डराने वाले लगे थे.

शेट्टी

रोहित शेट्टी के पिता शेट्टी अपने जमाने के गंजे खलनायकों में सबसे ऊपर थे. वो हमेशा गंजे रहे और उन्होंने विलेन के काफी किरदार किए. उनको देखकर वाकई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते थे 

 डैनी 

पुकार में डैनी डेंजोंगपा ने भी गंजे खलनायक का रोल निभाया था. राजकुमार संतोषी की इस फिल्म को काफी सराहा गया था और इसमें अनिल कपूर के साथ माधुरी लीड रोल में थी. 

अनुपम खेर 

अमिताभ बच्चन की फिल्म हम में अनुपम खेर ने गंजे और करप्ट पुलिस अफसर का रोल निभाया था. इसके अलावा कर्मा में भी वो गंजे डॉक्टर डैंग की भूमिका में काफी सराहे गए थे. 

Advertisement

अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल ने शाहरुख खान की फिल्म रावन में गंजे विलेन का रोल निभाया था.

कुलभूषण खरबंदा 

अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म शान में खूंखार विलेन बने कुलभूषण खरबंदा ने शाकाल का किरदार निभाकर लोगों को डरा दिया था.आज भी शाकाल का किरदार लोगों के अंदर खौफ बढ़ा देता है. 

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर, लव और द जेरार्ड बटलर फैक्टर

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?