करोडों की लग्जरी गाड़ियों में घूमने वाले ये 6 स्टार रियल लाइफ में हैं साइकिल के शौकीन, लिस्ट में एक एक्ट्रेस का भी नाम शामिल

लग्जरी और महंगी कारों के शौकीन कुछ बॉलीवुड सितारें साइकिल का शौक भी रखते हैं. उनके पास काफी महंगी और फैंसी साइकिल है. इसमें सलमान खान से लेकर सारा अली खान तक का नाम है. देखे पूरी लिस्ट..

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लग्जरी कार ही नहीं साइकिल के भी दीवाने हैं ये सितारें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारें सिर्फ महंगी और लग्जरी कार और बाइक के ही नहीं साइकिल के भी शौकीन हैं. बेहद आलीशान जिंदगी जीने वाले ये सितारें जब अपनी साइकिल से सड़क पर निकलते हैं तो हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. इनकी साइकिल ऐसी-वैसी नहीं बल्कि काफी कीमती है. जिन सेलेब्स को साइकिल चलाना सबसे ज्यादा पसंद हैं, उनमें सलमान खाने से लेकर रणबीर कपूर तक का नाम है. इन सेलेब्स को अक्सर साइकिल की सवारी करते हुए स्पॉट किया जाता है. 

सलमान खान

बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान के साइकिल का प्यार किसी से छिपा नहीं है. मुंबई में उन्हें अक्सर साइकिल से घूमते हुए देखा जाता है. सलमान खान खुद के ब्रांड बीइंग ह्यूमन की साइकिल से चलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी इस ई-बाइक की कीमत 40,323 से 57,577 रुपए तक है.

रणबीर कपूर 

रणबीर कपूर को महंगी कार और बाइक से जितना लगाव है, उतना ही वे साइकिल भी चलाना पसंद करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर के पास मैट एक्स फोल्डेबल ई-बाइक है. यह करीब 1.5 लाख रुपए में आती है. ये  साइकिल काफी स्मार्ट है. रणबीर अक्सर इस साइकिल के साथ स्पॉट होते हैं.

Advertisement

सूरज पंचोली 

साइकिल को पसंद करने वाले बॉलीवुड सितारों में सूरज पंचोली का नाम भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूरज पंचोली की साइकिल की कीमत साढ़े 5 लाख रुपए है.

Advertisement

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना को भी साइकिल का काफी शौक है. अक्सर वे साइकिल चलाते देखे जाते हैं. कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि उनके पास जो साइकिल है, उसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है.

Advertisement

शाहिद कपूर 

साइकिल लवर्स सेलेब्स में शाहिद कपूर का नाम भी है. उनके पास डुकाती स्क्रैंबलर 1100 ई-साइकिल है. इस साइकिल की कीमत 2.5 से 3 लाख रुपए है. इस फैंसी साइकिल के साथ शाहिद कपूर कई बार कई बार देखे गए हैं.

Advertisement

सारा अली खान 

सारा अली खान को आपने अक्सर लग्जरी कार में घूमते देखा होगा लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सारा को साइकिल से चलना काफी पसंद है. सारा अक्सर यू बेंड चेचिस वाली वोग सेलेक्ट साइकिल के साथ स्पॉट की जाती हैं.रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साइकिल की कीमत 10-15 हजार रुपए है.

Featured Video Of The Day
Malta: New Hotspot For Bollywood & Indian Billionaires? Powerful Passport |European Union|Income Tax