बॉलीवुड की वो 6 फिल्में जिनमें किसी का बजट था 8 करोड़ तो किसी का 10 करोड़, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर लगाई कमाई की सेंचुरी

बॉलीवुड की कई फिल्में अपनी कहानी के अलावा बजट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. कई फिल्में ऐसी भी रही हैं, जिनको बनाने में मेकर्स को बहुत कम पैसे खर्च करने पड़े और यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उनके लिए फायदे का सौदा रही हैं.

Advertisement
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कई फिल्में अपनी कहानी के अलावा बजट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. कई फिल्में ऐसी भी रही हैं, जिनको बनाने में मेकर्स को बहुत कम पैसे खर्च करने पड़े और यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उनके लिए फायदे का सौदा रही हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों से रूबरू करवाते हैं, जिनका बजट काफी  कम रहा, लेकिन उन्होंने अपने बजट से कई गुना की कमाई की. इतना ही नहीं कई फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई भी की है. एक नजर कम बजट वाली फिल्मों पर, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 100 करोड़-

फिल्म- स्त्री
14 करोड़ के बजट में बनी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री ने 180 करोड़ का बिजनेस किया था. यह फिल्म साल 2018 में आई थी.

फिल्म- क्वीन
फिल्म क्वीन से कंगना रनौत बॉलीवुड की क्वीन बन गईं. इस लो बजट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा प्रॉफिट कमाया था. फिल्म क्वीन का कुल बजट 12 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म क्वीन साल 2014 में आई थी.

Advertisement

फिल्म- डर्टी पिक्चर
विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब की थी. फिल्म का कुल बजट 18 करोड़ रुपये थी और इसने 117 करोड़ कमाए थे. फिल्म डर्टी पिक्चर साल 2011 में आई थी.

Advertisement

फिल्म- कहानी
8 करोड़ के बजट में बनी सुजॉय घोष की फिल्म कहानी भी हिट रही थी. इसमें विद्या बालन नजर आई थीं. साल 2012 में आई फिल्म कहानी का कुल बजट 8 करोड़ रुपये था और कमाई 100 करोड़ रुपये रही थी.

Advertisement

फिल्म- सोनू के टीटू की स्वीटी
2018 में आई सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाने में कामयाब रही थी. इस फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Advertisement

फिल्म- विक्की डोनर
आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर ने 15 करोड़ के बजट में 68.32 करोड़ का बिजनेस किया था. यह फिल्म 2012  में रिलीज हुई थी. फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ यामी गौतम मुख्य भूमिका में थीं.

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

Featured Video Of The Day
Hezbollah Chief Killed: Hassan Nasrallah के साथ बेटी Zainab भी ढेर, Israel ने बाप-बेटी का किया End!