किसी ने बेचा पानी तो कोई था ड्राइवर, साउथ के ये 5 सुपरस्टार फिल्मों से पहले करते थे ऐसा काम, ये एक्टर तो बैंक लोन चुकाने के चक्कर में आया फिल्मों में

कहते हैं कि सपने उन्हीं के पूरे होते हैं जो संघर्ष में यकीन करते हैं. साउथ के ये स्टार फिल्मों के जरिए दुनिया भर में छाने से पहले छोटे मोटे काम करते थे. जानिए इनके स्ट्रगल की कहानी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
फर्श से अर्श तक कैसे पहुंचे साउथ के ये सुपरस्टार, जानिए इनका संघर्ष
नई दिल्ली:

पिछले कुछ सालों में देश विदेश में बॉलीवुड से साथ साथ टॉलीवुड के भी चर्चे हुए हैं. टॉलीवुड की फिल्मों ने जहां हिंदी में जबरदस्त कमाई की है वहीं टॉलीवुड यानी साउथ के स्टार हिंदी फलक पर बहुत ज्यादा चमके हैं. केजीएफ के यश हों या अर्जुन रेड्डी के विजय देवरकोंडा, इन स्टार्स ने वाकई अपनी मेहनत और जबरदस्त लुक की बदौलत टॉलीवुड ही नहीं बॉलीवुड में भी जबरदस्त पहचान कायम की है. आज बात कर रहे हैं साउथ के उन सुपर स्टार्स के बारे में जिन्होंने जमीन से आसमान तक का सफर अपनी मेहनत के बल पर तय किया है. इनके स्ट्रगल की कहानी बताती है कि सक्सेस हासिल करने के लिए किस्मत के साथ-साथ कितनी ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ती है. 

यश  

केजीएफ और केजीएफ 2 की जबरदस्त सक्सेस के बाद बॉलीवुड की ऑडिएंस भी यश की बड़ी फैन हो गई है. पर आपको बता दें कि यह चमकता सितारा कभी बैकस्टेज वर्कर हुआ करता था. घर चलाने के लिए उनके पापा बस चलाते थे और जब वो बड़े हुए तो उन्होंने अपना एक्टिंग करियर बैक स्टेज एक्टर के तौर पर शुरू किया. हालांकि उनकी मेहनत रंग लाई और आज वो एक सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते हैं. 

ऋषभ शेट्टी    

कांतारा की रिकॉर्डतोड़ सक्सेस के बाद ऐसा कोई नहीं होगा जो ऋषभ शेट्टी को नहीं जानता होगा. इनकी फिल्म कांतारा ने दुनिया भर में सक्सेस हासिल की है और आज ये अपनी मेहनत के बल पर लोगों के दिलों में एक अच्छी जगह बना चुके हैं. आपको बता दें कि फिल्मी करियर शुरू करने से पहले ऋषभ पानी की बोतल बेचा करते थे. करियर के लिए उन्होंने ड्राइवरी भी की है. 

Advertisement

विजय देवरकोंडा     

अर्जुन रेड्डी फेम विजय देवरकोंडा अपने स्मार्ट और डैशिंग लुक और जबरदस्त स्माइल के चलते साउथ की इंडस्ट्री पर राज करते हैं. बताया जाता है कि विजय को फिल्मी दुनिया में आने के लिए कई तरह के पापड़ बेलने पड़े. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में छोटा मोटा काम भी किया और आखिरकार जाकर उनको इंडस्ट्री में जगह मिली. 

Advertisement

विजय सेतुपति 

साउथ इंडस्ट्री में विजय सेतुपति एक बड़ा नाम बन चुका है. उनकी शानदार फिल्में देश ही नहीं विदेश में भी तहलका मचाती हैं. आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले विजय एक छोटे से अकाउंटेंट थे. उन्होंने काफी सारी छोटी छोटी नौकरियां की. पढ़ाई के लिए उन्होंने बैंक से लोन लिया था जिसे चुकाने के लिए वो फिल्मों में आए और यहां आते ही छा गए. 

Advertisement

रजनीकांत    

सबसे आखिर में नाम आता है, साउथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार थलाइवा यानी रजनीकांत का. साउथ को दुनिया भर में पहचान दिलाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत फिल्मी दुनिया में आने से पहले बस में कंडक्टरी किया करते थे. लेकिन अपनी जबरदस्त एक्टिंग और मेहनत के बल पर आज वो एक स्टार के तौर पर दुनिया भर में जाने जाते हैं. साउथ में तो लोग उनके नाम के मंदिर बनाकर उनकी पूजा तक करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें