किसी को है नाखून कुतरने की आदत तो कोई सोता है जूते पहनकर, बॉलीवुड के इन 5 स्टार्स की है ये अजीबोगरीब आदतें

आपके फेवरेट सितारे भी अपनी कुछ आदतों से लाचार हैं. किसी को जूते जमा करने का शौक है तो कोई नाखून कुतरता है. आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के कौन से स्टार की ऐसी कौन-कौन सी आदतें हैं, जो वह कभी बदल नहीं सकते.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन बॉडीवुड स्टार्स की हैं अजब-गजब आदतें
नई दिल्ली: