ये 5 हीरोइनें पर्दे पर एक ही हीरो की बन चुकी हैं प्रेमिका और मां, अमिताभ बच्चन तो इन तीन एक्ट्रेस के बने प्रेमी और बेटा

फिल्मों में रिश्तों का खेल हमेशा चलता रहता है. कभी कोई एक्ट्रेस किसी एक्टर की बहन बनती है, तो कभी उसी की मां का किरदार निभाती है. एक समय ऐसा था जब भाई-बहन का रोल करने वाले हीरो-हीरोइन दूसरी फिल्म में रोमांस नहीं करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये 5 हीरोइनें पर्दे पर एक ही हीरो की बन चुकी हैं प्रेमिका और मां, अमिताभ बच्चन तो इन तीन एक्ट्रेस के बने प्रेमी और बेटा
ये 5 हीरोइनें पर्दे पर एक ही हीरो की बन चुकी हैं प्रेमिका और मां
नई दिल्ली:

फिल्मों में रिश्तों का खेल हमेशा चलता रहता है. कभी कोई एक्ट्रेस किसी एक्टर की बहन बनती है, तो कभी उसी की मां का किरदार निभाती है. एक समय ऐसा था जब भाई-बहन का रोल करने वाले हीरो-हीरोइन दूसरी फिल्म में रोमांस नहीं करते थे. ऐसा ही कुछ हुआ फिल्म मदर इंडिया के साथ. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान नरगिस और सुनील दत्त ने शादी कर ली थी, लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म रिलीज होने तक यह बात छुपाने की सलाह दी, क्योंकि दोनों ने फिल्म में मां-बेटे का रोल निभाया था. हालांकि, 80 के दशक तक ये नियम धीरे-धीरे खत्म हो गए. इस दौर में कई एक्ट्रेस ने एक ही एक्टर की मां और प्रेमिका, दोनों का किरदार निभाया.

नरगिस और सुनील दत्त  
मदर इंडिया तक नरगिस और सुनील दत्त ने अपनी शादी की बात छुपाई, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्मी पर्दे पर रोमांस भी किया. मदर इंडिया में मां-बेटे के रोल में दिखने वाले नरगिस और सुनील दत्त, फिल्म यादें में पति-पत्नी के रूप में नजर आए.

वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन  
कभी कभी में वहीदा रहमान ने अमिताभ की पत्नी का रोल किया, लेकिन नमक हलाल, कुली और त्रिशूल में वे उनकी मां बनीं. खास बात ये है कि महान में वहीदा ने अमिताभ की पत्नी और उनके ट्रिपल रोल की वजह से मां, दोनों किरदार निभाए.

शर्मिला टैगोर और अमिताभ बच्चन  
विरुद्ध में शर्मिला टैगोर ने अमिताभ की पत्नी का रोल निभाया, जबकि देश प्रेमी में वे उनकी बीमार मां के किरदार में दिखीं.

श्रीदेवी और रजनीकांत  
ये जोड़ी थोड़ी हैरान करने वाली है. श्रीदेवी और रजनीकांत ने हिंदी और साउथ सिनेमा में कई फिल्मों में बतौर हीरो-हीरोइन काम किया. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मात्र 13 साल की उम्र में श्रीदेवी ने फिल्म मूंदरू मुदिचू में 26 साल के रजनीकांत की सौतेली मां का रोल निभाया था.

Featured Video Of The Day
PM Modi अगले महीने कर सकते हैं America का दौरा, UNGA की बैठक में हो सकते हैं शामिल | Donald Trump