फिल्म बनाने का है ख्वाब लेकिन बजट है तंग तो देख डालिए यह 4 फिल्में जो आईफोन पर हुई हैं शूट

Movies Shot on an iPhone: फिल्म बनाना एक महंगा काम है. जिसमें सैकड़ों लोगों और महंगे उपकरणों की मदद चाहिए होती है. लेकिन अगर आप कुछ सीमित बजट में करना चाहते हैं तो यह चार फिल्म मिसाल हैं कि किस तरह आईफोन पर भी अच्छा कंटेंट बनाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
iPhone पर शूट हुई हैं यह चार फिल्में
नई दिल्ली:

अब फिल्म बनाने के लिए महंगे कैमरे और उपकरणों की जरूरत नहीं है. अगर आपको कैमरे की समझ है, और फिल्ममेकिंग की बारीकियों को अच्छे से समझते हैं तो एक फोन ही आपके लिए काफी हो सकता है. अगर यकीन नहीं होता है तो हम आपको कुछ ऐसे फिल्ममेकर्स की फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सिर्फ अपने कैमरे के जरिये ऐसी फिल्में बना डालीं, जिन्हें दुनिया भर में जमकर सराहा गया. मशहूर फिल्म विक्रमादित्य मोटवाणे तो अपनी अगली फिल्म 2024 को वनप्लस 9 प्रो 5जी पर शूट करने जा रहे हैं. लेकिन भारत ही दुनिया भर के कुछ ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने iPhone पर फिल्में शूट की हैं. आइए जानते हैं इन डायरेक्टर और फिल्मों के बारे में...

फुरसत (2023)

विशाल भारद्वाज ने इश बॉलीवुड स्टाइल म्यूजिकल का निर्देशन किया है. इस 30 मिनट की फिल्म को आईफोन 14 प्रो पर शूट किया गया है. फिल्म में ईशान खट्टा, वामिका गब्बी और सलमान युसूफ खान हैं.  

हाई फ्लाइंग बर्ड (2019)

स्टीवन सोडरबर्ग द्वारा निर्देशित इस स्पोर्ट्स ड्रामा को भी पूरी तरह से फिल्मिक प्रो (FiLMiC Pro) ऐप का उपयोग करके आईफोन 8 पर शूट किया गया था. फिल्म एनबीए लॉकआउट के दौरान खिलाड़ियों, एजेंटों और टीम के मालिकों के बीच खींचतान और ताकत के इस्तेमाल की गहरे से पड़ताल करती है. 

Advertisement

अनसेन (2018)

स्टीवन सोडरबर्ग निर्देशित इस साइकोलॉजिक थ्रिलर को फिल्मिक प्रो (FiLMiC Pro) ऐप का उपयोग करके आईफोन 7 प्लस पर शूट किया गया था. फिल्म एक महिला और मेंटल इंस्टीट्यूशन से जुड़ी कुछ घटनाओं को लेकर है. 

Advertisement

टैंगरीन (2015)

शॉन बेकर निर्देशित इस फिल्म को पूरी तरह से फिल्मिक प्रो (FiLMiC Pro) ऐप का इस्तेमाल करके तीन आईफोन 5एस पर शूट किया गया था. फिल्म में लॉस एंजिल्स में ट्रांसजेंडर यौनकर्मियों के जीवन को दिखाया गया है और इसको जमकर सराहा भी गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fact Check: Anurag Thakur Bike Ride Viral Video का पूरा सच इस वीडियो में देखिए । Supriya Shrinate