एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह गए ये 4 एक्टर्स, विदेश जाकर कोई सिखा रहा योगा तो किसी ने खोला बिजनेस

ऐसे कई स्टार्स ने बॉलीवुड ही नहीं देश ही छोड़ दिया और विदेश में जाकर बस गए. इनमें से कई सितारे आज अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. आज हम ऐसे ही कुछ स्टार्स की बात कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉलीवुड को अलविदा कह गए ये फ्लॉप फिल्मे देने वाले 4 एक्टर्स
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की चमक-दमक की दुनिया में हर कोई स्टार बनने आता है, लेकिन शोहरत सबसे भाग्य में नहीं होती. बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हुए, जिन्होंने पहली फिल्म के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की और रातोंरात शोहरत की बुलंदियां भी छू ली, लेकिन बाद की फिल्मों में कोई कमाल नहीं दिखा पाए. ऐसे कई स्टार्स ने बॉलीवुड ही नहीं देश ही छोड़ दिया और विदेश में जाकर बस गए. इनमें से कई सितारे आज अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. आज हम ऐसे ही कुछ स्टार्स की बात कर रहे हैं.

जुगल हंसराज

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मशहूर होने के बाद साल 2000 में जुगल हंसराज ने ‘मोहब्बतें' फिल्म से डेब्यू किया. जुगल के मासूम से चेहरे और उनकी एक्टिंग देख लोग उनके दीवाने हो गए, खासकर लड़कियों में उनका क्रेज काफी ज्यादा था. हालांकि इसके बाद उनकी कोई फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई. बॉलीवुड में असफल होने पर वह अमेरिका शिफ्ट हो गए, जहां वे अपना बिजनेस करते हैं.

 नकुल कपूर 

फिल्म ‘तुन से अच्छा कौन है' से स्टार बने नकुल कपूर भी कहा गुम हो गए पता ही नहीं चला. फिल्म के गाने ‘आंख है भरी-भरी' से वह स्टार बन गए थे, लेकिन जल्द ही गायब भी हो गए. बॉलीवुड में वह सफल नहीं हुए तो कनाडा शिफ्ट हो गए और योग की ट्रेनिंग देकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Parliament में Congress MP Renuka Choudhary के कुत्ता लाने पर बवाल क्यों?