इन 3 भारतीय फिल्मों को मिली है दुनियाभर की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में जगह, बनाया ऐसा रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया

हिंदी सिनेमा में कुछ फिल्में ऐसी हैं जो आज भी दुनियाभर की टॉप 100 मूवीज की लिस्ट में शामिल हैं और इनकी जगह कोई नहीं ले सकता है. आज आपको बताते हैं कौन सी हैं वो तीन फिल्में, जो देश ही नहीं पूरी दुनिया की पसंद बन गईं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दुनिया की टॉप 100 की लिस्ट में शामिल हैं भारतीय सिनेमा की ये 3 फ़िल्में
नई दिल्ली:

भारत में हर साल कई भाषाओं में बहुत सी फिल्मों का निर्माण होता है. क्षेत्रीय भाषाओं की लंबी लिस्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि भारत की फिल्म इंड्स्ट्री का दुनिया भर में कोई मुकाबला नहीं है. पैन इंडिया मूवीज का दौर तो अब शुरू हुआ है, लेकिन भारती आंचलिक भाषा की मूवीज उससे पहले से ही दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुकी हैं. कुछ फिल्में तो ऐसी हैं जो आज भी दुनियाभर की टॉप 100 मूवीज की लिस्ट में शामिल हैं और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. आज आपको बताते हैं कौन सी हैं वो तीन फिल्में जो देश ही नहीं पूरी दुनिया की पसंद बन गईं.

प्यासा

गुरुदत्त की ये एक आइकोनिक फिल्म है. जिसकी स्टोरीलाइन से लेकर एक्टिंग और गीत संगीत भी लाजवाब है. इस क्लासिक मूवी में गुरुदत्त बने हैं एक शायर जिनकी शायरी को सही कद्रदान नहीं मिलते. बाद में जो उनकी शायरी की गहराई समझ पाती है वो एक वेश्या होती है. जिसके किरदार में वहिदा रहमान ने कमाल का काम किया है. माला सिन्हा ने भी फिल्म में जान डाली है, जिनके किरदार का नाम मीना होता है.

पाथेर पांचाली

1910 के पश्चिम बंगाल की पृष्टभूमि पर तैयार इस फिल्म को भी कोई तोड़ नहीं है. इस नाम से बिभूतिभूषण बंदोपाध्यायन ने बंगाली में एक उपन्यास लिखा था. जिस पर फिल्म बनी. फिल्म की कहानी अपू और उसकी बड़ी बहन दुर्गा के किरदार के इर्द गिर्द घूमता है. जिसमें बंगाली कलाकार सुबीर बनर्जी, करूणा बनर्जी, उमा दासगुप्ता और कानु बनर्जी ने काम किया है.

Advertisement

नायकन

ये फिल्म कमल हासन की चुनिंदा और शानदार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को टाइम मैग्जीन ने दुनिया की सौ सबसे बेहतरीन फिल्मों में जगह दी है. 1987 में रिलीज होने के बाद फिल्म 75 दिन तक सिनेमाघर में लगी रही. फिल्म इतनी हिट हुई कि हिंदी में इसे दयावान के नाम से फिर बनाया गया. हिंदी वर्जन में विनोद खन्ना, फिरोज खान और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार लीड रोल में थे.

Advertisement

ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish का 'खेल' बिगाड़ेंगे या बनाएंगे अपनी सरकार | Bihar Politics | NDTV India