गूगल पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च हुईं ये 10 वेब सीरीज, आखिरी वाली की IMDb रेटिंग है टॉप क्लास

गूगल ने ऐसी ही वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है जो इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गईं. गूगल ने ऐसी दस वेब सीरीज के नाम बताए हैं. इस लिस्ट को देखकर आप भी ये अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सी मूवीज साल में सबसे ज्यादा सर्च की गईं और वो आपने देखी हैं या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गूगल पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च हुईं ये 10 वेब सीरीज
नई दिल्ली:

फिल्में ही नहीं अब एंटरटेन होने के लिए लोगों के पास वेब सीरीज देखने का भी ऑप्शन है. यही वजह है कि फिल्मों की ही तरह साल भर अलग अलग वेब सीरीज को भी लोग सर्च करते हैं. गूगल ने ऐसी ही वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है जो इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गईं. गूगल ने ऐसी दस वेब सीरीज के नाम बताए हैं. इस लिस्ट को देखकर आप भी ये अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सी मूवीज साल में सबसे ज्यादा सर्च की गईं और वो आपने देखी हैं या नहीं. आप भी देखिए उन दस वेब सीरीज की पूरी लिस्ट.

फर्जी

शाहिद कपूर की ये वेब सीरीज टॉप टैन की लिस्ट में नंबर वन पर है. अमेजन प्राइम पर मौजूद इस वेब सीरीज को 8.4 की रेटिंग हासिल है. वेब सीरीज में शाहिद कपूर के अलावा विजय सेतुपति भी नजर आए.

वेडनेसडे

ये एक हॉरर कॉमेडी जोनर की वेब सीरीज है जिसे आईएमडीबी पर 8.1 की रेटिंग मिली है. हंसा हंसा कर डराने वाली इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देश सकते हैं.

Advertisement

असुर

अरशद वारसी की ये वेब सीरीज जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है. जिसे आईएमडीबी पर भी 8.5 की रेटिंग हासिल है.

Advertisement

राणा नायडू

वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती की ये वेब सीरीज लिस्ट में चौथे नंबर पर है. जो नेटफ्लिक्स पर भी देखी जा सकती है. इस वेब सीरीज को आईएमडीबी ने 7.1 की रेटिंग दी है.

Advertisement

द लास्ट ऑप अस

सर्चिंग के मामले में पांचवें नंबर पर रहने वाली ये वेब सीरीज कनाडा की है. जियो सिनेमा पर मौजूद इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 8.8 की रेटिंग मिली है.

Advertisement

स्कैम 2003

सोनी लिव पर स्ट्रीम कर रही ये इस वेब सीरीज को आईएमडीबी ने 8 की रेटिंग दी है.

बिग बॉस 17

वैसे तो ये एक रियलिटी शो है लेकिन ये वेब सीरीज की लिस्ट में सातवें नंबर पर मौजूद है. जिसके एपिसोड जियो सिनेमा पर देखे जा सकते हैं.

गन्स एंड गुलाब्स

राजकुमार राव और दुलकर सलमान की ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. जिसे आईएमडीबी ने 7.7 की रेटिंग दी है.

सेक्स लाइफ

इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं जिसे आईएमडीबी ने 5.6 की रेटिंग दी है.

ताजा खबर

इस वेब सीरीज को आईएमडीबी ने 8.1 की रेटिंग दी है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद ये सीरीज सबसे ज्यादा सर्च की गई वेब सीरीज की लिस्ट में दसवें नंबर पर है.

Featured Video Of The Day
CT 2025: New Zealand से हार के बाद Wasim Akram ने लगाई South Africa के गेंदबाजों की क्लास