मॉनसून पर फिट बैठते हैं बॉलीवुड के ये 10 गाने
नई दिल्ली:
बारिश का मौसम बहुत लुभावना होता है और खासकर कपल्स के लिए तो इसे प्यार का महीना ही कहा जाता है. सोने पर सुहागा वाला काम हमारे बॉलीवुड के गाने करते हैं,जो बारिश को और ज्यादा रोमांटिक बना देते हैं. बारिश और रोमांटिक गानों का कनेक्शन लंबे समय से चला आ रहा है. भारतीय सिनेमा में ऐसे कई गाने हैं जो बारिश पर फिल्माए गए हैं और आज भी इन गानों का कोई तोड़ नहीं है.
बारिश पर फिल्माए ये 10 गाने है सुपर डुपर हिट
1. 1955 में आई श्री 420 फिल्म में राज कपूर और नरगिस पर फिल्माया हुआ प्यार हुआ इकरार हुआ गाना आज भी सबकी प्ले लिस्ट में होता है, जिसमें छतरी के नीचे दोनों ने बहुत ही रोमांटिक सॉन्ग फिल्माया था.
Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह