बॉलीवुड के ये 10 गाने मानसून के क्रेज को कर देते हैं दोगुना, इस सुपरहिट गाने के रीमेक दो साल से मचा रहा है गदर

बारिश और फिल्मों का सदियों से नाता रहा है. ब्लैक एंड व्हाइट से लेकर 3D फिल्मों के जमाने में कई फिल्मों में बारिश के गाने फिल्माए गए हैं. आज हम आपको उन्हीं गानों के बारे में बताते हैं, जो आपके मानसून के क्रेज को दोगुना कर देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मॉनसून पर फिट बैठते हैं बॉलीवुड के ये 10 गाने
नई दिल्ली:

बारिश का मौसम बहुत लुभावना होता है और खासकर कपल्स के लिए तो इसे प्यार का महीना ही कहा जाता है. सोने पर सुहागा वाला काम हमारे बॉलीवुड के गाने करते हैं,जो बारिश को और ज्यादा रोमांटिक बना देते हैं. बारिश और रोमांटिक गानों का कनेक्शन लंबे समय से चला आ रहा है. भारतीय सिनेमा में ऐसे कई गाने हैं जो बारिश पर फिल्माए गए हैं और आज भी इन गानों का कोई तोड़ नहीं है.

बारिश पर फिल्माए ये 10 गाने है सुपर डुपर हिट

1. 1955 में आई श्री 420 फिल्म में राज कपूर और नरगिस पर फिल्माया हुआ प्यार हुआ इकरार हुआ गाना आज भी सबकी प्ले लिस्ट में होता है, जिसमें छतरी के नीचे दोनों ने बहुत ही रोमांटिक सॉन्ग फिल्माया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Elections से पहले Nitish Kumar का बड़ा दांव, 100 Unit Free Electricity की तैयारी