बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फिल्में बनी हैं जो पाकिस्तान में रिलीज हुई हैं और खूब बिजनेस भी किया है. न सिर्फ फिल्में बल्कि पाकिस्तान के कलाकार और भारत के कलाकार दोनों एक दूसरे की इंडस्ट्री का सम्मान भी करते रहे हैं. और एक दूसरे को खूब मौके भी देते रहे हैं. लेकिन कुछ फिल्मों के नाम पर पाकिस्तान को जैसे सांप सूंघ जाता है. बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें पड़ोसी मुल्क ने अपने देश में रिलीज ही नहीं होने दिया और बैन लगा दिया. आपको बताते हैं वो फिल्में जो पाकिस्तान में बैन कर दी गईं.
तेरे बिन लादेन (2010)
इस फिल्म में ओसामा बिन लादेन की कोई कहानी नहीं है. फिर भी पूरी कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है. इसी नाम के डर से और लोगों में नाराजगी भड़कने के डर से पाकिस्तान ने इस पर बैन लगा दिया था.
डेली बेली (2011)
इस फिल्म को भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने दिया गया. वैसे फिल्म में पाकिस्तान से जुड़ा कोई कंटेंट नहीं था लेकिन पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने ही इस पर रोक लगा दी थी.
एक था टाइगर (2012)
सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस फिल्म में आईएसआई का जिक्र था. रॉ और आईएसआई एजेंट की लव स्टोरी पाकिस्तान में दिखाई जाए ये उस मुल्क को गंवारा नहीं था. इसलिए फिल्म बैन कर दी गई.
भाग मिल्खा भाग (2013)
मिल्खा सिंह के संघर्षों पर बेस्ड इस फिल्म में पाकिस्तान की स्पोर्ट्स अथॉरिटीज को गलत तरीके आजमाते दिखाया था. पाकिस्तान ने माना कि फिल्म में देश की छवि गलत तरह से पेश की गई है. इसलिए फिल्म बैन कर दी.
हैदर (2014)
ये फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी है. पाकिस्तान ने इसे एक सेंसिटिव इश्यू मानते हुए अपने देश में फिल्म ही बैन कर दी.
उड़ता पंजाब (2016)
उड़ता पंजाब की भाषा से पाकिस्तान को ऐतराज था, इस वजह से फिल्म पर बैन लगा दिया.
टाइगर जिंदा है (2017)
सलमान खान की इस फिल्म को भी पाकिस्तान के सेंसर बॉर्ड ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं दिया. पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने ये माना कि फिल्म का असर कानून का पालन कराने वाली एजेंसीज पर पड़ेगा.
दंगल (2017)
दंगल फिल्म में भारत का झंडा लहराता हुआ दिखाई दिया और राष्ट्रगान भी सुनाई दिया. पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड की डिमांड थी कि तिरंगा और राष्ट्रगान वाले सीन फिल्म से हटा दिए जाएं. लेकिन आमिर खान तैयार नहीं हुए. जिस वजह से पाकिस्तान में फिल्म रिलीज नहीं होने दी गई.
अय्यारी (2018)
पाकिस्तान को लगा कि इस फिल्म में उसकी छवि गलत तरीके से पेश की जा रही है. इसलिए फिल्म बैन ही कर दी.
मुल्क (2018)
इस फिल्म में एक हिंदुस्तानी परिवार की कहानी दिखाई गई जिस पर पाकिस्तान से सांठगांठ का आरोप लगा. जिस वजह से इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया.
आलिया भट्ट की एयरपोर्ट स्टोरी