KGF स्टार यश के साथ सेल्फी लेने के लिए यूं हुई धक्का-मुक्की, लोग बोले- इसे कहते हैं फैन फॉलोइंग...

इस वीडियो में फैन्स केजीएफ स्टार यश के साथ फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केजीएफ स्टार यश का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

फिल्म ‘केजीएफ' के हिट होने के बाद साउथ स्टार यश की पॉपुलैरिटी अलग लेवल पर ही पहुंच गई है. जिस तरह से ‘केजीएफ' ने पूरी दुनिया में धूम मचाई थी, उसी तरह अब यश हर जगह अपनी अपीयरेंस से धूम मचा रहे हैं. इस फिल्म के बाद यश की एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है, जो उनकी एक झलक पाने को बेताब रहती है. इस बात का सबूत एक वीडियो है, जिसे आपके लिए हम लेकर आए हैं. इस वीडियो में फैन्स यश के साथ फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को विरल भयानी के पेज बॉलीवुड पैप से शेयर किया गया है, जिसमें यह नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यश चारों तरफ अपने फैन्स से घिरे हैं और लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाने को बेताब हैं. हालांकि इस भीड़ में भी यश बड़े ही पेशेंस के साथ फैन्स के साथ फोटो क्लिक करवाते हैं. इस दौरान यश के साथ उनके बॉडीगार्ड भी नजर आए, लेकिन वे भी फैन्स को रोकने में नाकाम रहे. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है.

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, इसे कहते हैं सुपरस्टार और फैन बेस', तो एक एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘रॉकी भाई के आगे सभी बॉलीवुड हीरो फेल हैं' गौरतलब है कि जल्द ही यश को ‘केजीएफ चैप्टर 2' में देखा जाएगा, जिसकी शूटिंग चल रही है. इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी दिखाई देने वाली हैं.

ये भी देखें- 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?