काजोल ने बताया बेटा और बेटी की परवरिश में कितना होता है फर्क, भारत आते ही लाडली को दी थी ये सलाह

काजोल से जब पूछा गया कि क्या लड़के और लड़की की परवरिश में फर्क होता है, तो आइए जानते हैं क्या था उनका जवाब.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत आते ही बेटी को ये सलाह देती हैं काजोल, बोलीं- संभल कर रहो
नई दिल्ली:

अपनी नई फिल्म मां के प्रमोशन के लिए NDTV के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने लिंग भेद और अपने बेटे युग और बेटी नीसा की परवरिश के बारे में खुलकर बात की. उनसे पूछा गया है कि आप एक लड़के और एक लड़की की मां है, ऐसे में दोनों में से किसकी परवरिश करना ज्यादा मुश्किल है और दोनों परवरिश में फर्क होता है? इस पर काजोल ने जवाब देते हुए कहा, जी बिल्कुल एक लड़के और लड़की पर परवरिश में काफी फर्क होता है. ये बिल्कुल वैसा ही जैसे हमने ब्लू और पिंक कलर को अलग- अलग किया हुआ है.


बेटी को देती हैं ये सलाह
काजोल ने बताया कि, "मेरी बेटी जो विदेश में रहकर पढ़ाई कर चुकी है वह वैश्विक दृष्टिकोण के साथ बड़ी हुई है. उसने एक अलग दुनिया देखी है, लेकिन जब वह यहां वापस आती है, तो मैं उसे याद दिलाती रहती हूं कि यह भारत है. आप अपनी मर्जी से कुछ भी पहनकर बाहर नहीं जा सकते. आपको अपने कपड़ों और अपने आस-पास के लोगों के बारे में सावधान रहना होगा. "

बेटे के साथ अलग व्यवहार
वहीं काजोल ने माना कि मैं अपनी बेटी को कई चीजों के लिए मना करती हूं, लेकिन उसी समय मैं अपने बेटे युग देवगन के साथ काफी अलग व्यवहार करती हूं. उन्होंने कहा, "वह बस टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनता है और बाहर निकल जाता है, चाहे वह जिम जा रहा हो या नहीं. उस दौरान मैं उसे नहीं समझाती कि क्या पहना है और क्या नहीं.

ऐसे में इंटरव्यू में काजोल ने लिंग भेद की इस गहरी खाई को स्वीकार करते हुए काजोल ने कहा, "यह बस मौजूद है. आप समाज को रातों-रात नहीं बदल सकते. आप लोगों की सोच को नहीं बदल सकते." अपनी बेटी को दी गई उनकी सलाह व्यावहारिक रही है, "जब रोम में हो, तो रोमनों की तरह रहो," काजोल ने कहा, " मैं अपनी बेटी को कहती हूं, जहां हो, वहां के हिसाब से खुद को ढाल लो, ताकि तुम अनकंफर्टेबल महसूल न  करो."

Featured Video Of The Day
Maharashtra: रीलबाजी के चक्कर में 300 फुट गहरी खाई में समा गई कार, VIRAL VIDEO दिल दहला देगा
Topics mentioned in this article