The Storyteller Trailer: रिलीज हुआ 'द स्टोरीटेलर' का ट्रेलर, पहली बार ऐसे किरदार में नजर आएंगे परेश रावल

हिंदी सिनेमा की आगामी फिल्म "द स्टोरीटेलर" का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें दिग्गज अभिनेता परेश रावल, आदिल हुसैन, तनिष्ठा चटर्जी और रेवती मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
The Storyteller Trailer: रिलीज हुआ 'द स्टोरीटेलर' का ट्रेलर, पहली बार ऐसे किरदार में नजर आएंगे परेश रावल
रिलीज हुआ 'द स्टोरीटेलर' का ट्रेलर
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की आगामी फिल्म "द स्टोरीटेलर" का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें दिग्गज अभिनेता परेश रावल, आदिल हुसैन, तनिष्ठा चटर्जी और रेवती मुख्य किरदार में नजर आएंगे. पर्पस एंटरटेनमेंट और क्वेस्ट फिल्म्स के सहयोग से निर्मित द स्टोरीटेलर को प्रतिष्ठित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, दक्षिण कोरिया के  प्रतियोगिता में चुना गया है और इस फिल्म फेस्टिवल में द स्टोरीटेलर का वर्ल्ड प्रीमियर होगा और यह फिल्म सम्मानित 'किम जिसियोक' पुरस्कार के लिए भी दावेदारी करेगी.

अपनी खुशी को साझा करते हुए, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता अनंत महादेवन कहते है कि, ''बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव प्रतियोगिता में द स्टोरीटेलर का सिलेक्शन होना वास्तव में प्रतिष्ठित है और वैश्विक मानकों को तक पहुंचने का भारतीय सिनेमा का बड़ा कदम है. सत्यजीत रे की मूल कहानी का फिल्मांकन करना चुनौतीपूर्ण तो था ही लेकिन काफी पुरस्कृत भी रहा, अब जब हम उनकी शताब्दी वर्ष मना रहे हैं तो यह अपने गुरु को एक उचित श्रद्धांजलि होगी.''

Featured Video Of The Day
Bihar Bandh: Patna में Tejashwi Yadav संग मार्च, Rahul Gandhi का चुनाव आयोग पर हमला... | BREAKING