बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. वो फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्रांत ने एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद किया और बताया कि कैसे उन्हें ट्रिप से वापस लौटने के लिए फोन बेचना पड़ा था. विक्रांत ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनकी गोवा ट्रिप लगभग खराब हो गई थी जब उनके पास पैसे खत्म हो गए थे. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ घर वापसी के लिए एक फोन बेचना पड़ा था.
ऐसे बेचा फोन
विक्रांत ने कर्ली टेल्स को बताया, मैंने अभी-अभी कमाना शुरू किया था और मैं 5000 रुपये लेकर गोवा गया था. मैं अपने दोस्तों के साथ वोल्वो बस में गया था. यह यात्रा की आखिरी रात थी, और हम उस समय सभी खर्च बांट लेते थे. जैसे कि अगर हमने 20 रुपये में एक कोल्ड ड्रिंक खरीदा, तो हम इसे 10 रुपये प्रति व्यक्ति में बांट लेते थे. चेकआउट के समय, हमने सभी अपने पैसे खत्म कर दिए थे. हमें होटल का बिल देना था. मेरे पास एक मोबाइल फोन था, इसलिए मैंने इसे बेच दिया ताकि मैं बिल का भुगतान कर सकूं और अपने सभी दोस्तों के लिए मुंबई वापसी के टिकट खरीद सकूं.
विक्रांत की हालिया रिलीज द साबरमती रिपोर्ट की बात करें तो फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह फिल्म गुजरात में 27 फरवरी, 2002 को हुई दुखद साबरमती ट्रेन दुर्घटना पर आधारित है. इसके बाद, विक्रांत मैसी डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की पहली वेब सीरीज में नजर आएंगे. हालांकि, प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियों को गुप्त रखा गया है. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि एक्टर फरहान अख्तर की मोस्ट पॉपुलर डॉन 3 में भी एक नेगेटिव रोल निभाते नजर आ सकते हैं, जिसमें रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी मेन लीड में हैं.
सिनेमाघर और ओटीटी के इस सुपरहिट एक्टर के कभी आए थे ऐसे दिन, बस की टिकट खरीदने के लिए बेचना पड़ा था फोन
बॉलीवुड के एक एक्टर हैं जिनके पास एक समय पर ट्रिप से वापसी के लिए टिकट लेने के भी पैसे नहीं थे और अब इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
इस एक्टर के पास ट्रिप से वापस आने के लिए नहीं थे पैसे
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article