जिस थिएटर के आगे केले बेचते थे पिता, उस थिएटर पर लगा बेटे की 300 करोड़ के बजट वाली फिल्म का पोस्टर

प्रभास की फिल्म द राजा साब का टीजर आज रिलीज हो गया है. टीजर के रिलीज से पहले डायरेक्टर मारुति ने एक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द राजा साब के डायरेक्टर मारुति के पित थिएटर के बाहर बेचते थे केले
नई दिल्ली:

प्रभास की फिल्म द राजा साब का टीजर आज रिलीज हो गया है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को मारुति ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का टीजर रिलीज होने से पहले मारुति ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. जिसमें वो अपने पापा को याद करके इमोशनल हो गए. साथ ही उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें प्रभास और मारुति का कटआउट लगा हुआ है. मारुति का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  

मारुति हुए इमोशनल

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मछलीपट्टनम - सिरी कॉम्प्लेक्स (कृष्ण किशोर पहले) ये वो जगह है जहां मेरे पिता की एक छोटी सी केले की दुकान हुआ करती थी. जहां मैं इस थिएटर में रिलीज होने वाली सभी हीरो फिल्मों के बैनर के लिए लिखा करता था और उम्मीद के साथ सपने देखता था. मैं उन लोगों में से एक था जो चाहते थे कि ओक्कासरैना मन पेरू चूडाली इक्कडा. अब यहां खड़े होकर पीछे मुड़कर देख रहा हूं कि ये सब कहां से शुरू हुआ. जीवन का चक्र पूरा हो गया है और अब पैन इंडिया स्टार के बगल में एक कटआउट है. क्या यह पर्याप्त नहीं है? मेरे पिता आज बहुत गर्व महसूस करते. तुम्हारी याद आ रही है नाना. मैं अभी जो ग्रैटिट्यूड महसूस कर रहा हूं, उसके लिए तुम्हारा धन्यवाद बहुत छोटा लगता है. हमारे समय में सभी बकाया चुकाने के साथ… मैं अब अपने डार्लिंग को उस एलिमेंट में पेश करता हूं जिसका मैंने सपना देखा था. मुझे आप सभी आशीर्वाद की आवश्यकता है.

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें द राजा साब सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में प्रभास और संजय दत्त के साथ बोमन ईरानी, मालविका मोहन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Kolkata Gangrape Case: कोलकाता गैंगरेप केस में आरोपी Manojit का DNA मैच | Breaking News