उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'द केरल स्टोरी', मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देखेंगे फिल्म

'द केरल स्टोरी' फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, अभिनेत्री अदा शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की. एक सरकारी बयान के मुताबिक निर्माता विपुल शाह ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म देखने का आग्रह किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली फिल्म 'द केरल स्टोरी' की टीम
नई दिल्ली:

'द केरल स्टोरी' फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, अभिनेत्री अदा शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की. एक सरकारी बयान के मुताबिक निर्माता विपुल शाह ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म देखने का आग्रह किया. बयान में कहा गया कि टीम ने ‘लव जिहाद' व धर्मांतरण को रोकने को लेकर बनाए गए कानून (विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020) व उसके तहत की गई कार्रवाईयों की सराहना की.

इससे पहले मंगलवार को एक बयान में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश सरकार फिल्म 'द केरल स्टोरी' को राज्य में 'कर मुक्त' करेगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 12 मई को अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देख सकते हैं. वहीं फिल्म की टीम से मुलाकात के बाद बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में फिल्म 'द केरल स्टोरी' करने की घोषणा की. आपको बता दें कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' को दर्शकों का प्यार मिल रहा है, जिसके चलते 12 मई को फिल्म 37 देशो में रिलीज होने वाली है. 

इस बात से जहां फैंस खुश हैं तो वहीं कुछ लोगों के बीच नाराजगी है. हालांकि फिल्म के कलेक्शन का असर इन बातों पर नहीं पड़ता हुआ दिख रहा है, जिसका अंदाजा फिल्म की कमाई को देखकर लगाया जा सकता है. सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'द केरल स्टोरी' ने 12 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म 68.86 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं दर्शकों का कहना है कि दो-तीन दिनों की कमाई के साथ फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर लेगी, जो कि द केरल स्टोरी की टीम के लिए खुशी की बात है. 

Advertisement

पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को बुलाया सर, विराट कोहली ने दिया ये मजेदार जवाब

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?