'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ली प्रियंका गांधी की चुटकी, कहा- करण जौहर की फिल्मों में एक्टिंग कर लो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद में योग्यता रद्द करने पर उनकी बहन और नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही उनकी पार्टी को परिवारवाद कहने पर भी उन्होंने बीजेपी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ली प्रियंका गांधी की चुटकी
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद में योग्यता रद्द करने पर उनकी बहन और नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही उनकी पार्टी को परिवारवाद कहने पर भी उन्होंने बीजेपी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. प्रियंका गांधी के इस बयान पर अब फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने चुटकी ली है. उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्मों में काम करने की सलाह दे डाली है.

विवेक अग्निहोत्री बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर प्रियंका गांधी के लिए लिखा, 'फैमिली... फैमिली.. फैमिली... तुमने क्या किया है? फैमिली से इतना फेक प्यार है तो मेरा सुझाव है कि गांधी परिवार को करण जौहर की फिल्मों में काम करना शुरू कर देना चाहिए. कम से कम फैमिली इकोसिस्टम मैच करेगा. क्या पता केजो (करण जौहर) को भी ले डूबें.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में एक सभा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीजेपी के परिवारवाद वाले आरोपों को लेकर कहा, आप परिवारवाद की बात करते  हैं. भगवान राम ने अपने परिवार के साथ क्या किया था. और क्या पांडवों ने भी अपनी जमीन और धर्म के लिए जो किया वो परिवारवाद था ? क्या हमें शर्म आनी चाहिए कि मेरे परिवार ने देश के लिए लड़ाई लड़ी ? मेरे परिवार ने इस देश के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है.' उनके इस बयान पर ही विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump ने Panama Lake वापस लेने का किया दावा तो भड़क उठा ये देश, क्या होगा अंजाम?