फोटो में दिखाई देता ये मासूम बच्चा बॉलीवुड सुपरस्टार होने के साथ बना है लाखों लोगों का मसीहा, क्या आप पहचान पाए इसे...

इस बॉलीवुड एक्टर ने इंडस्ट्री में अपने दम पर कामयाबी हासिल की है, इस एक्टर की बचपन की फोटो देख पहचाने में सभी फेल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फोटो में दिख रहा ये मासूम बच्चा है बॉलीवुड का सितारा
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों अपनी बचपन की फोटो शेयर करना ट्रेंड बन गया है. बॉलीवुड के सितारें हो या फिर आम इंसान सभी अपनी बचपन की यादें तजा कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के सेलेब्स के भी फोटो धीरे-धीरे कर के सामने आ रही हैं. करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सभी सितारों के बचपन के फोटो देखने को मिले हैं. इसी बीच एक और अभिनेता जिसने बॉलीवुड से साऊथ तक की इंडस्ट्री में काम किया है. उनकी बचपन की फोटो सामने आई है.

अभिनेता कोई और नहीं बल्कि वो है जिसने लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की मदत की है. जो मुसीबत के समय में आम जनता का सहारा बना है. जी बिलकुल ये अभिनेता है सोनू सूद (Sonu Sood) जो लाखों दिलों पर राज करते हैं. सोनू सूद आज एक मसीहा बन गए हैं. ये फोटो उनके बचपन की है, जिसमें देख सकते हैं कि वो कितने मासूम लग रहे हैं.

वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें के उन्होंने 'किसान' फिल्म साइन की है. इसके अलवा वे 'पृथ्वीराज' में भी नजर आएंगे. बता दें कि पिछले दिनों सोनू सूद का एक म्यूजिक वीडियो 'साथ क्या निभाओगे' भी रिलीज हुआ था. जिसपर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया. यह वीडियो उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था. 
 

Featured Video Of The Day
PM Modi in NDTV World Summit: BSNL का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने Congress पर किया वार