यहां से आया वांट टू टॉक का आइडिया, शूजित सरकार ने कही ये बात

वांट टू टॉक की कहानी एक बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाती है. जिसकी कहानी दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. अब वांट टू टॉक की कहानी को लेकर शूजित सरकार ने बताया है कि उन्हें यह कहानी कहां मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यहां से आया वांट टू टॉक का आइडिया
नई दिल्ली:

पिकू और सरदार उधम जैसी फिल्में दे चुके शूजित सरकार अब एक बार फिर से अपनी नई फिल्म के साथ आए हैं. उनकी नई फिल्म का नाम वांट टू टॉक है. वांट टू टॉक इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज है, जिसमें अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. वांट टू टॉक की कहानी एक बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाती है. जिसकी कहानी दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. अब वांट टू टॉक की कहानी को लेकर शूजित सरकार ने बताया है कि उन्हें यह कहानी कहां मिली है. 

दिग्गज डायरेक्टर ने हाल ही में एनडीटीवी डॉट कॉम से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फिल्म वांट टू टॉक को लेकर अपने अनुभवों भी शेयर किए. शूजित सरकार से जब पूछा गया कि उन्हें इस फिल्म का कहानी का इंडिया कहां से आया तो उन्होंने बताया है कि वांट टू टॉक की कहानी उनके खास दोस्त की है, जिसे वह बड़े पर्दे पर लेकर आए हैं. इसके अलावा शूजित सरकार ने अभिषेक बच्चन के साथ अपने काम करने के अनुभव को भी शेयर किया.

आपको बता दें कि वांट टू टॉक की तो यह फिल्म एक बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाती है. शूजित सरकार की फिल्में यूनिवर्सल होती हैं और हर जगह के दर्शकों के साथ कनेक्ट कर पाती हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए 13 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं.  अब जब वह एक ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं.
 

Featured Video Of The Day
Sriganganagar में Lawrence Bishnoi gang के नाम पर 50 लाख की फिरौती, न देने पर जान से मारने की धमकी