जिम में द ग्रेट खली से उलझ गया शख्स, रेसलर ने फिर किया ऐसा हाल...देखें Video

द ग्रेट खली (The Great Khali) का फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शख्स को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
द ग्रेट खली का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

डब्ल्यूडब्ल्यूई खिलाड़ी द ग्रेट खली (The Great Khali) आजकल कुछ ऐसा कर रहे हैं कि सोशल मीडिया पर खलबली मच जा रही है. खली ने एक बार फिर एक शख्स को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है. इस वीडियो को खुद द ग्रेट खली ने अपनी इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है. सोशल मीडिया पर खली का ये वीडियो बार-बार देखा जा रहा है, कुछ लोग इस वीडियो को देख मजे ले रहे हैं तो वहीं कुछ खली के इस कारनामे को लेकर उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कि ऐसा आखिर क्या हुआ कि खली को इतना गुस्सा आ गया.

सपना चौधरी ने घर की बालकनी में 'छम छम' सॉन्ग पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

दरअसल, होता कुछ यूं है कि एक शख्स जिम के अंदर बेहद खुशी से नाच रहा होता है इस दौरान पीछे से खली वहां पहुंच आते हैं और उस शख्स को जिम में नाचता देख गुस्से से तमतमा जाते हैं. खली, उस शख्स से कहते हैं 'समझ नहीं आता ये जिम है, डांस फ्लोर नहीं है'. ये कहते हुए खली (Khali) उस व्यक्ति को जोरदार तमाचा लगाते हैं जिससे वो शख्स जमीन पर गिर पड़ता है. इसके बाद भी खली का गुस्सा शांत नहीं होता. गिरने के बाद खली उस आदमी के मुंह पर अपने पैर रख देते हैं. खली का ये वीडियो देख कुछ फैंस तो बस मजे ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं. 

Advertisement

धनाश्री वर्मा ने वर्ल्ड कप सॉन्ग पर यूं झूमकर किया डांस, फैन्स बोले- चहल को मिस करेंगे...देखें Video

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'दिस इज नॉट गुड पाजी, किसी को ऐसा मत मारो यार'. वहीं एक यूजर ने लिखा 'बेचारा कितनी मार खाता है'. दरअसल, कुछ दिनों पहले खली के एक इंटरव्यू के दौरान यही शख्स बीच में घुस आया था, तब भी खली ने उसे एक जोरदार थप्पड़ लगाया था. इसके पहले भी कई बार खली (Khali Video) इस तरह के वीडियो शेयर कर चुके हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे एक व्यक्ति के ऊपर चढ़कर बैठ गए और सेल्फी ली. खली इस तरह के वीडियो शेयर कर अपने फैंस के मनोरंजन का एक भी मौका नहीं छोड़ते, हालांकि कुछ लोग इसे हिंसा मान पसंद नहीं कर रहे.

Advertisement

यह भी देखें: Dhamaka Trailer Review: जानें कैसा है Kartik Aaryan की 'धमाका' का ट्रेलर

Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session