The Great Indian Family Public Review: पहले दिन विक्की कौशल की फिल्म देखने सिनेमाघर में पहुंचे सिर्फ 15 लोग, पढ़ें पब्लिक रिव्यू

विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें विक्की के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. बीते दिनों फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर रिलीज हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
द ग्रेट इंडियन फैमिली का पढ़ें पब्लिक रिव्यू
नई दिल्ली:

विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें विक्की के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. बीते दिनों फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. अब 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' देखने के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बहुत लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए विक्की कौशल की फिल्म और सिनेमाघरों का हाल बताया है.

एक शख्स ने ट्विटर पर दावा किया है कि 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को देखने के लिए पहले दिन सिनेमाघरों में कुल 15 लोग पहुंचे. इसके अलावा बहुत से लोगों ने फिल्म को निराशाजनक बताया है. यहां पढ़ें लोगों ने 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' सोशल मीडिया पर क्या कहा-

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है. जबकि फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है. फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर के साथ मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और यशपाल शर्मा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले विक्की कौशल फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आ आए थे. उनकी यह एक एवरेज फिल्म थी. वहीं मानुषी छिल्लर ने यशराज फिल्म्स की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आई थीं. उनकी यह फिल्म फ्लॉप रही थी. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: जिसने पत्थरबाजी की होगी...नहीं बचेगा, संभल हिंसा पर विधानसभा में Yogi Adityanath