न खाना खाया न ही पिया पानी, शराब के घूंट पीकर कैरेक्टर में उतरा सालार का यह एक्टर, अब फिल्म दुनियाभर में मचा रही धूम

Aadujeevitham The Goat Life: पृथ्वीराज सुकुमारन इन दिनों अपनी फिल्म आडुजीवितम: द गोट लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. यह फिल्म उनके ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है. पृथ्वीराज सुकुमारन ने आडुजीवितम के लिए 16 साल तक तैयारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सालार एक्टर की ये फिल्म दुनियाभर में मचा रही है धूम
नई दिल्ली:

पृथ्वीराज सुकुमारन इन दिनों अपनी फिल्म आडुजीवितम: द गोट लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. यह फिल्म उनके ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है. पृथ्वीराज सुकुमारन ने आडुजीवितम के लिए 16 साल तक तैयारी की है. फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. इतना ही नहीं अपने किरदार में ढलने के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन ने तीन दिनों तक न खाना खाया न ही पानी पीते् थे और आडुजीवितम के वक्त वह शराब पीते थे. इस बात का खुलासा सिनेमैटोग्राफर सुनील केएस ने किया है.

आडुजीवितम और पृथ्वीराज सुकुमारन के बारे में बात करते हुए सुनील केएस का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह बता रहे है कि इस फिल्म की शूटिंग के वक्त तीन दिनों तक पृथ्वीराज सुकुमारन ने खाना-पीना छोड़ दिया था और शराब पीते था. साथ ही आडुजीवितम ने बिना कपड़ों के सीन शूट किया था. सुनील केएस ने कहा, निर्वस्त्र सीन के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन ने तीन दिन खाना नहीं खाया और आखिरी दिन पानी भी नहीं पिया. शूटिंग से पहले उन्होंने शरीर से बचा हुआ पानी निकालने के लिए 30 एमएल शराब पी. शूटिंग से पहले उन्हें कुर्सी पर लोकेशन पर ले जाया जाता था और शॉट से पहले उन्हें कुर्सी से उठाना होता था.'

इसके अलावा सुनील केएस ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि आडुजीवितम  एक यंग वर्कर की कहानी है जो केरल का रहना वाला है. नौकरी की तलाश में वो मिडिल ईस्ट पहुंचता है और वहां बंधुआ मजदूर बनकर रह जाता है. इस दौरान वो कितने संघर्ष करता है और कैसे बचता है इसकी के इर्द गिर्द ये फिल्म घूमती है. इस रोल में ढलने के लिए पृथ्वीराज सुकुमार ने जी तोड़ मेहनत की है. करीब दस साल से वो इस गंभीर किरदार की तैयारी में डूबे हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Yogi Vs Akhilesh, बुलडोजर एक्शन पर आर-पार | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly | UP