सोनू सूद के पास रोती-बिलखती मदद मांगने आई लड़की को एक्टर ने यूं दिलाया दिलासा, लोग बोले- हीरो नहीं भगवान है

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज के वक्त हजारों लोगों के मसीहा बन चुके हैं. उन्होंने कोरोना वायरस की पहली लहर के वक्त परेशान, जरूरत और गरीब लोगों की मदद करना शुरू किया था. इसके बाद से सोनू सूद की मदद का सिलसिला लगातार जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनू सूद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज के वक्त हजारों लोगों के मसीहा बन चुके हैं. उन्होंने कोरोना वायरस की पहली लहर के वक्त परेशान, जरूरत और गरीब लोगों की मदद करना शुरू किया था. इसके बाद से सोनू सूद की मदद का सिलसिला लगातार जारी है. आलम यह है कि मदद के लिए अभिनेता के घर के बाहर परेशान और गरीब लोगों की लाइन लगने लगी है. फरियादी सोनू सूद से मदद की गुहार लगते रहते हैं. वहीं वह भी पूरे सम्मान के साथ लोगों की परेशानी सुनते हैं और मदद करने की हर संभव कोशिश करते हैं. 

एक बार फिर से सोनू सूद का फरियादियों की गुहार सुनते हुए वीडियो सामने आया है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनू सूद का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिग्गज अभिनेता गरीब लोगों की परेशानी सुनते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद के घर के बाहर सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों की लाइन लगी हुई है. 

Advertisement

अभिनेता सभी की परेशानी को उनके पास जाकर सुन रहे हैं. वीडियो में एक छोटी बच्ची सोनू सूद से अपनी परेशानी बताते हुए रोती हुई भी दिखाई दे रही है, जिसे अभिनेता उसे चुप करवाते नजर आ रहे हैं. सोनू सूद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दिग्गज अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर सोनू सूद की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने अपने कमेंट में लिखा, 'ये है असली हीरो.' एक फैन ने लिखा, सोनू सूद जैसा व्यक्ति राजनीति में होना चाहिए. भारत को ऐसे लोगों की जरूरत है! अन्य फैंस ने लिखा, 'ये हीरो नहीं भगवान है.'

Advertisement

अभिनेत्री काजोल मुंबई में हुईं स्पॉट, दिखा स्टाइलिश लुक

Featured Video Of The Day
New Orleans Attack में Victims की पहचान और जानकारी सामने आई | Top International Media Headlines