हॉरर फिल्म, सिर्फ 25 थिएटर में रिलीज! 104 करोड़ बजट कमाई 3858 करोड़, देखने के बाद महीनों तक नहीं सोए थे लोग

The Exorcist: पहले की हॉरर फिल्में सिर्फ और सिर्फ डरावनी हुआ करती थीं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उस हॉरर फिल्म के बारे में, जिसे आप गलती से भी अकेले में मत देख लेना. हो सकता है कि इसे देखने के बाद आपको भी सदमा लग जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
The Exorcist: ये है दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म
नई दिल्ली:

The Exorcist 1973 Film: हॉरर फिल्म देखने का अपना अलग मजा है. हॉरर फिल्में सस्पेंस और डर से भरी होती हैं. कुछ हॉरर फिल्में तो ऐसी हैं, जिन्हें अकेले देखने में पसीने छूट जाते हैं. अगर गलती से कोई हॉरर फिल्म रात में देख ली तो वॉशरूम जाना भारी पड़ जाता है और डर के मारे नींद नहीं आती वो अलग. अब हॉरर फिल्मों में कॉमेडी मसाला एड किया जा रहा है, जिससे फिल्म के हॉरर सीन पर कम और कॉमेडी पर ज्यादा ध्यान जा रहा है. लेकिन पहले की हॉरर फिल्में सिर्फ और सिर्फ डरावनी हुआ करती थीं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उस हॉरर फिल्म के बारे में, जिसे आप गलती से भी अकेले में मत देख लेना. क्योंकि यह गूगल पर यह सबसे डरावनी फिल्म है.

दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म

बॉलीवुड में बीते साल स्त्री 2 (Stree 2) और मुंज्या जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्मों ने एंटरटेन किया था, लेकिन जिस फिल्म के बारे में हम बता रहे हैं वो आज से 51 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आज भी दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म कहा जाता है. गूगल पर सबसे डरावनी फिल्म सर्च करने पर इस फिल्म का ही नाम आता है. इस फिल्म को एक तरह से शापित भी माना गया है. साल 1973 में रिलीज हुई मोस्ट हॉरर फिल्म का नाम 'द एक्सॉर्सिस्ट' है, जो कई देशों में बैन हुई थी. यह हॉरर फिल्म विलियम पीटर के उपन्यास पर बेस्ड है. कहा जाता है कि इस फिल्म को देखने के बाद कई लोगों को सदमा तक लगा गया था. ऐसे में यह फिल्म आयरलैंड, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में बैन हो गई थी. IMDb ने फिल्म को 8.2 रेटिंग दी है.

यह भी पढ़ें- IIT ग्रेजुएट था ये एक्टर, पुराना मंदिर, बंद दरवाजा और सामरी से बना स्टार, लेकिन बॉलीवुड से हो गया बाहर

हॉरर फिल्म 'द एक्सॉर्सिस्ट' की कहानी बेहद खौफनाक है. फिल्म की कहानी में एक मासूम बच्ची है, जिस पर एक बुरी आत्मा कब्जा कर लेती है. इस बच्ची की मां एक एक्ट्रेस हैं, जो अपनी बेटी की अजीबो-गरीब हरकतों से परेशान हो जाती है. एक्ट्रेस मां अपनी बच्ची को पादरी को दिखाती है और बच्ची पर चढ़े भूत का असर खत्म करवाती है. इस फिल्म का एक-एक सीन रुह कंपा देने वाला है.

गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी कई अजीबो-गरीब घटनाएं हुई थीं. इस फिल्म के शूटिंग सेट पर आग लगी और कुछ क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी. वहीं, जब यह थिएटर्स में रिलीज हुई थी तो कई दर्शकों को हार्ट अटैक आ गया था. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है. 104.96 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 3,858.94 करोड़ रुपये का मोटा बिजनेस किया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Jan Suraaj की First List में कई बड़े नाम, क्या PK भी उतरेंगे मैदान में?