द फैमिली मैन से लेकर अवरोध तक, भारत-पाकिस्तान की दुश्मनी पर बन चुकी हैं ये पांच वेब सीरीज

आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में जिन्होंने देशभक्ति का मीटर बढ़ाया और मनोरंजन करने में कामयाब रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत-पाकिस्तान की दुश्मनी पर बन चुकी हैं ये पांच वेब सीरीज
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान का रिश्ता हमेशा से तीखा रहा है. इस रिश्ते में अपने देश को डिफेन्ड करना और उसकी शान बढ़ाना दोनों देशों के नागरिक अपना कर्तव्य समझते हैं. भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में दोनों मुल्कों की तकरार किसी फिल्म से कम नहीं लगती. इस ही टकरार को रियलिटी और फिक्शन को एक ही थाली में परोसकर बनाई गई ओटीटी सीरीज देशभक्ति का लेवल 10 गुना बढ़ देती हैं और साथ ही एंटेरटेनमेंट का भी पूरा ख्याल रखती हैं. आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में जिन्होंने देशभक्ति का मीटर बढ़ाया और मनोरंजन करने में कामयाब रही. 

1. द फैमिली मैन

यह एक इंटेलिजेंस अफसर श्रीकांत तिवारी की कहानी है, जो आम पारिवारिक ज़िंदगी और देश की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है. इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच आतंकवाद और जासूसी का गंभीर पहलू दिखाया गया है. 

2. बार्ड ऑफ ब्लड 

एक एक्स रॉ एजेंट कबीर आनंद की कहानी, जिसे बलूचिस्तान में पकड़े गए भारतीय एजेंट्स को बचाने के लिए फिर से मैदान में उतरना पड़ता है। यह सीरीज़ भारत-पाकिस्तान की जासूसी दुनिया की गहराई में जाती है. 

Advertisement

3. स्पेशल ऑप्स 

हिम्मत सिंह नाम के एक रॉ अफसर की टीम 19 सालों से एक पाकिस्तानी आतंकी मास्टरमाइंड का पीछा कर रही होती है. ये सीरीज़ असली घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर है. 

Advertisement

4. तनाव 

कश्मीर की इन्सर्जन्सी पर आधारित यह सीरीज़ एक स्पेशल यूनिट और उग्रवादियों के बीच संघर्ष को दर्शाती है. यह इजरायली शो "Fauda" का भारतीय वर्जन  है, जिसमें भारत-पाक संबंधों का पिक्चराइजेशन है.

5. अवरोध

Advertisement

यह उरी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है, जहां भारतीय सेना पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करती है. इसमें सैन्य रणनीति और देशभक्ति की भावना को दर्शाया गया है .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Congress को बड़ा झटका, ED ने पूर्व मंत्री Mahesh Joshi को किया Arrest | Breaking News